लक्ष्मी बॉम्ब में साड़ी पहनने पर बोले अक्षय कुमार, OTT पर होगी रिलीज

Laxmmi Bomb: कोरोना वायरस के कारण सिनेमाघर बंद हैं, जिसके कारण अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
Laxmmi Bomb Trailer
Laxmmi Bomb TrailerSocial Media

Laxmmi Bomb: कोरोना वायरस का कहर देशभर में जारी है। कोरोना वायरस के कारण सिनेमाघर बंद हैं, जिसके कारण फिल्म निर्माता के ओटीटी प्लेटफार्म का ही सहारा है। एक के बाद एक कई बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की जा रही हैं। इस लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' भी शामिल हो गई है। फिल्म को लेकर कई दिनों से खबर आ रही थी कि, ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी। अब इसकी ऑफिशियल घोषणा भी हो गई है। हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की घोषणा की है। अक्षय ने इस फिल्म का एक नया पोस्टर भी शेयर किया है और फिल्म को लेकर अपने अनुभवों के बारे में भी बात की है।

अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्टर:

आपको बता दें कि, अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर 'लक्ष्मी बॉम्ब' के नए पोस्टर को शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो अपने घरों में आराम से देखिए। दो बातें गारंटी के साथ कह सकता हूं। हंसोगे भी और डरोगे भी, सिर्फ डिज्नी हॉटस्टार पर।"

साड़ी पहनकर शूट‌ करना आसान नहीं था......

बता दें कि, फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में अक्षय कुमार साड़ी पहने हुए नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज की घोषणा करते समय वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को होस्ट कर रहे वरुण धवन ने जब अक्षय कुमार से साड़ी पहनकर शूट करने के अनुभव के बारे में पूछा, तो अक्षय ने कहा कि, साड़ी पहनकर शूट‌ करने का उनका अनुभव इतना आसान नहीं था।

अक्षय कुमार ने कहा, "शूटिंग की शुरुआत में तो उनकी साड़ी उतर जाया करती थी, उनसे ठीक से चला भी नहीं जाता था और ऐसे मौकों पर कॉस्ट्यूम डिजाइनर संभाल लिया करते थे।"

शेयर किया एक्सपीरियंस:

अक्षय फिल्म में एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं। अक्षय ने इस किरदार को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। अक्षय ने कहा, "मेरे 30 सालों के फिल्मी करियर में यह किरदार मानसिक तौर पर थका देने वाला था। मैंने ऐसा इससे पहले कभी एक्सपीरियंस नहीं किया और इसका क्रेडिट मेरे डायरेक्टर लॉरेंस सर को जाता है।"

अक्षय ने आगे कहा, 'मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया। मुझे सावधान रहना पड़ा कि मैं ईमानदारी से बिना किसी कम्युनिटी को नाराज किए अपना रोल निभाऊं। मैंने इसके लिए कई रीटेक लिए। मैंने 150 से ज्यादा फिल्में की हैं, लेकिन इस फिल्म के लिए मैं हर दिन सेट पर जाने के लिए एक्साइटेड रहता था। इस फिल्म ने मुझे लैंगिक समानता के बारे में और भी समझ दी है।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com