अक्षय कुमार ने शुरू की लॉकडाउन में शूटिंग, सामने आई तस्वीरें

हाल ही में अक्षय कुमार मिलकर जल मंत्रालय के लिए एक एड शूट कर रहे हैं, जिसे लोगों में साफ पानी को लेकर जागरूकता आ सके और वो स्वस्थ रह सकें।
अक्षय कुमार ने शुरू की लॉकडाउन में शूटिंग
अक्षय कुमार ने शुरू की लॉकडाउन में शूटिंगSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। महामारी कोरोना वायरस के कारण देशभर में 31 मई तक लाॅकडाउन किया गया है। ऐसे में फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है। हाल ही में आर बाल्कि और अक्षय कुमार मिलकर जल मंत्रालय के लिए एक एड शूट कर रहे हैं, जिसे लोगों में साफ पानी को लेकर जागरूकता आ सके और वो स्वस्थ रह सकें।

इस विज्ञापन की हो रही है शूटिंग:

आपको बता दें कि, अक्षय कुमार किसी फिल्म की शूटिंग का हिस्सा नहीं बने हैं, बल्कि यह शूटिंग केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना को लेकर चलाए जाने वाले एक जागरुकता अभियान का हिस्सा है। अभिनेता ने केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस पर जागरूकता अभियान के रूप में एक विज्ञापन के लिए शूट किया है। बता दें कि, आर बाल्कि और अक्षय कुमार मिलकर जल मंत्रालय के लिए एक एड शूट कर रहे हैं, जिसे लोगों में साफ पानी को लेकर जागरूकता आ सके और वो स्वस्थ रह सकें।

आर. बाल्की ने किया है निर्देशन:

बता दें, इस ऐड कैंपेन का निर्देशन आर. बाल्की ने किया है, जो साल 2018 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' का निर्देशन कर चुके हैं। आर. बाल्की ने ही पिछले साल आई अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' की भी कहानी लिखी है।

सामने आई तस्वीरें:

अक्षय कुमार साल में कई सारी फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। वे हमेशा ही शूटिंग में बिजी रहते हैं। अब एक्टर लॉकडाउन में भी शूटिंग कर रहे हैं। मुंबई के कमालिस्तान स्टूडियो से उनकी कुछ फोटोज सामने आई हैं।

फोटोज में वे डायरेक्टर आर बाल्की के साथ शूटिंग करते नजर आ रहे हैं। फोटोज में वे ज्यादा साफ तौर पर तो नजर नहीं आ रहे मगर उन्हें मास्क लगाए हुए कैमरे के सामने खड़े देखा जा सकता है।

सामने आई तस्वीरों में क्रू के सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं और अगर एक दूसरे के करीब भी हैं, तो सभी ने मास्क लगा रखा है। इसके अलावा सूत्रों की मानें, तो सेट पर एक सेनिटाइजेशन बूथ भी लगाया गया है, जहां से गुजर कर ही शूटिंग सेट पर एंट्री मिल रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com