थियेटर आर्टिस्ट्स की मदद के लिए आगे आये अक्षय कुमार

अक्षय कुमार कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं। हाल ही में वो थिएटर आर्टिस्ट की मदद के लिए आगे आए हैं।
Akshay Kumar help Mumbai Theatre Artists
Akshay Kumar help Mumbai Theatre ArtistsSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस का कहर भारत समेत दुनियाभर में जारी है। कोरोना वायरस के प्रकोप का असर लोगों के रोजी-रोटी पर भी असर पड़ा है। कोरोना के इस जंग में बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अक्षय कुमार ने पीएमकेयर फंड में 25 करोड़ का डोनेशन और बीएमसी को 3 करोड़ डोनेशन दिया था। अब वह मुंबई के थिएटर आर्टिस्ट की मदद के लिए आगे आए हैं। लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर इंडस्ट्रीज के काम बंद हैं। लॉकडाउन के कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इससे काफी प्रभावित हुई है।

थिएटर आर्टिस्ट की मदद के लिए आगे आए अक्षय कुमार:

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के मशहूर गेटी गैलेक्सी थिएटर को भी सिनेमा हॉल बंद होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस घड़ी में सिनेमाघर के मैनेजमेंट की मदद करने के खुद अक्षय कुमार आगे आए। उन्होंने गेटी गैलेक्सी के कर्मचारियों की तनख्वाह अदा करने के लिए इसके मालिक को आर्थिक मदद पहुंचाई है।

सिनेमा हॉल के मालिक मनोज देसाई ने बताया:

खबरों के अनुसार, सिनेमा हॉल के मालिक मनोज देसाई को अपने कर्मचारियों का वेतन चुकाने के लिए बैंक से लोन लेना पड़ा था, जब अक्षय कुमार को इस बात का पता चला, तो वो खुद मदद के लिए सामने आए। ओनर ने अक्षय कुमार के इस ऑफर की तारीफ की और बताया कि, आर्टिस्ट्स की इस महीने की सैलरी के लिए फंड इकट्ठा हो गया है।

पहले भी कर चुके हैं मदद:

गौरतलब है कि, अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया था। इसके बाद वे, बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) को 3 करोड़ रुपए दिए थे, ताकि कोरोना वायरस की लड़ाई में उन्हें मदद मिल सके। इसके अलावा हाल ही में खबर सामने आई थी कि, अक्षय कुमार लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हुए इंडस्ट्री के फोटोग्राफर्स के अकाउंट्स की डिटेल ले रहे हैं, ताकि उन्हें आर्थिक सहायता में मदद कर सकें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co