अक्षय ने दिखाई दरियादिली, ट्रांसजेंडर होम के लिए दिए 1.5 करोड़

अक्षय कुमार फिल्मों में एक्टिंग के अलावा दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं, हाल ही में उन्होंने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए डेढ़ करोड़ रुपए डोनेट किए हैं।
अक्षय ने ट्रांसजेंडर होम के लिए दिए 1.5 करोड़
अक्षय ने ट्रांसजेंडर होम के लिए दिए 1.5 करोड़Social Media

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है, जिसे सब पसंद भी कर रहे हैं। ऐसे तो अक्षय के पास कई प्रोजेक्ट हैं, जिसमें लक्ष्मी बॉम्ब, बेल बॉटम, पृथ्वी सिंह चौहान, बच्चन पांडे और अतरंगी रे शामिल हैं, लेकिन इन दिनों अपनी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार से जुड़ी एक खबर सामने आई है। खबर यह है कि, अक्षय ने चेन्नई में ट्रांसजेंडरों के लिए पहली बार बन रहे घर के लिए 1.5 करोड़ रुपये दान में दिए हैं।

ट्रांसजेंडर्स के लिए घर बनवा रहे अक्षय :

अक्षय कुमार और 'लक्ष्मी बॉम्ब' के निर्देशक राघव लॉरेंस ने एक अच्छी पहल करते हुए चेन्नई में ट्रांसजेंडरों के लिए घर बनाने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी खुद राघव लॉरेंस ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट जरिए दी है। फिल्म के राइटर, डायरेक्टर राघव लॉरेन्स ने अपने फेसबुक पोस्ट में अक्षय कुमार की गले में माला पहने हुए एक तस्वीर शेयर की और इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "हैलो फ्रेंड्स, मैं आप सबके साथ एक गुड न्यूज शेयर करना चाहता हूं। अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर लोगों के घरों के लिए डेढ़ करोड़ रुपए डोनेट कर रहे हैं।"

राघव लॉरेंस ने लिखा :

राघव लॉरेंस ने आगे लिखा, "जैसा कि सब जानते हैं लॉरेन्स चैरिटेबल ट्रस्ट एजुकेशन, बच्चों के लिए घर और दिव्यांग डांसर्स के लिए काम करता है। हम अब इस संस्था के 15वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं। हम इस साल को स्पेशल तरीके से सेलेब्रेट करना चाहते थे, यही कारण है कि, हम ट्रांसजेंडर्स कम्युनिटी के लिए काम करना चाहते थे और उनके लिए घरों का इंतजाम करना चाहते थे। हमारे ट्रस्ट ने इसके लिए जमीन का इंतजाम भी कर लिया था और हम इस बिल्डिंग के लिए फंड्स जुटा रहे थे।"

राघव ने अक्षय को कहा धन्यवाद :

राघव ने आगे लिखते हुए कहा कि, "लक्ष्मी बम’ की शूटिंग के दौरान जब मैं अक्षय सर से अपनी ट्रस्ट की परियोजना और ट्रांसजेंडर्स के लिए आसरे की बात कर रहा था तो ऐसा सुनकर अक्षय सर ने फौरन मुझसे पूछे बिना ही ट्रांसजेंडर्स के घर के निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रुपये दान में दे दिया।" "मैं हर किसी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने ईश्वर के रूप में मेरी मदद की इसलिए अब अक्षय कुमार सर हमारे लिए ईश्वर के समान हैं। इस परियोजना में अपना इतना बड़ा योगदान देने के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।"

साउथ फिल्म की हिंदी रीमेक है लक्ष्मी बॉम्ब :

वहीं अगर अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' की बात करें, तो 'लक्ष्मी बॉम्ब' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। ये फिल्म साउथ की हिट फिल्म 'कंचना' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अक्षय का किरदार एक ट्रांसजेंडर आत्मा के वश में आ जाता है। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कियारा अडवाणी नजर आएंगी। यह फिल्म इस साल 5 जून 2020 को रिलीज होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com