OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी गुलाबो-सिताबो, इस दिन होगी रिलीज

आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो-सिताबो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है।
Gulabo Sitabo to premiere on Amazon Prime Video
Gulabo Sitabo to premiere on Amazon Prime VideoSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप को पूरी दुनिया झेल रही है। कोरोना वायरस के कारण देशभर में सिनेमाघर बंद पड़े हैं। ऐसे में कई फिल्मों के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो-सिताबो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर दो सौ देशों में एक साथ 12 जून, 2020 अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। यह जानकारी खुद अमिताभ और आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

अमेजन ने किया ट्वीट:

अमेजन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "इस 12 जून 'गुलाबो सिताबो' के वर्ल्ड प्रीमियर के फर्स्ट डे फर्स्ट शो में हमें ज्वॉइन कीजिए।" इस फिल्म की प्रस्तावित रिलीज डेट 17 अप्रैल थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते यह सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाई। यह पहला मौका है, जब किसी बड़ी बॉलीवुड फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है।

अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट:

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए 'गुलाबो सिताबो' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने रिलीज डेट का ऐलान करते हुए ट्विटर पर लिखा है, "एक इज्जतदार जनाब और उसके अनोखे किरायेदार की कहानी...'गुलाबो-सिताबो' का प्रीमियर 12 जून को प्राइम वीडियो पर।"

आयुष्मान खुराना थे असहमत:

स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक, जब फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार और प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने इसे सिनेमाहॉल्स की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया तो आयुष्मान खुराना ने असहमति जताई थी। वे इस फिल्म को बड़े पर्दे पर ही रिलीज करने के पक्ष में थे।

आपको बता दें कि, गुलाबो-सिताबों को राइटर जूही चतुर्वेदी ने लिखा है। वह इससे पहले 'व‍िक्‍की डोनर', 'पीकू' और 'अक्‍टूबर' जैसी फिल्‍में ल‍िख चुकी हैं जिन्‍हें क्रिटिक्‍स से काफी सराहना मिली थी। 'गुलाबो-सिताबो' एक किराएदार और मकान मालिक के बीच लगातार चलने वाली लड़ाई की मजेदार कहानी है। इस फिल्म में आयुष्मान किराएदार बने हैं और अमिताभ बच्चन मकान मालिक कहानी की पृष्ठभूमि लखनऊ की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com