राष्ट्रपति ने दिया अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार

#AmitabhBachchan: महानायक अमिताभ बच्चन को आज यानी रविवार को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस दौरान अशोका हॉल में अमिताभ बच्चन के परिवार से उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन मौजूद थे।
राष्ट्रपति ने दिया अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार
राष्ट्रपति ने दिया अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कारSocial Media

हाइलाइट्स :

  • अमिताभ बच्चन को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार

  • राष्ट्रपति के हाथों से हुए सम्मानित

  • अमिताभ को अग्निपथ, ब्लैक, पा और पीकू सहित 4 नेशनल अवॉर्ड्स मिल चुके हैं

  • बिग बी को देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान 'पद्म विभूषण' भी मिल चुका है

राज एक्सप्रेस। महानायक अमिताभ बच्चन को आज यानी रविवार को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें यह पुरस्कार दिया। इस दौरान अशोका हॉल में अमिताभ बच्चन के परिवार से उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन मौजूद थे।

अमिताभ बच्चन ने कही यह बात :

अमिताभ बच्चन ने दादा साहब फाल्के पुरस्कार लेने के बाद अमिताभ बच्चन ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया है और कहा कि, "जब मुझे ये सम्मान मिला तो मुझे लगा कि, क्या मेरा करियर खत्म हो चुका है। लेकिन बिग बी ने फिर कहा कि, अभी उन्हें लगता है कि, शायद फिल्म इंडस्ट्री में कुछ काम करना बाकी है।

इस मौके पर उन्होंने कहा, "मैं भारत सरकार और सूचना प्रसारण मंत्रालय और जूरी के सदस्यों को अपनी तरफ से आभार प्रकट करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे इस योग्य समझा। ईश्वर की कृपा रही है। माता-पिता का आशीर्वाद रहा है। सबसे ज्यादा भारत की जनता का स्नेह रहा है जिसकी वजह से मैं आपके सामने खड़ा हूं। जब इस पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेरे मन में ये सवाल उठा कि क्या ये मेरे लिए संकेत है कि बस अब हो गया। मुझे अभी और काम करना है।"

राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हुए थे बिग बी :

बता दें कि, 23 दिसंबर 2019 को दिल्ली में आयोजित हुए 66वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में खराब तबियत के कारण अमिताभ बच्चन नहीं पहुंच सके थे। अब उन्होंने ब्लॉग के माध्यम से फैन्स को अपनी सेहत की जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने अपने हेल्थ अपडेट को लेकर एक ट्वीट भी किया था। बिग बी ने ट्वीट कर लिखा, ''मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं, आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया।''

बिग बी ने किया था ट्वीट :

बिग बी ने ट्वीट कर कहा था, "बुखार के कारण अस्वस्थ्य हूं। यात्रा की अनुमति नहीं है इसीलिए कल दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में भाग नहीं ले सकूंगा। दुर्भाग्यपूर्ण, मुझे पछतावा है'।"

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #AmitabhBachchan

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com