अमृता राव की दरियादिली, किराएदारों का किया किराया माफ

Amrita Rao: कोरोना वायरस का कहर देशभर में जारी है। इस मुश्किल घड़ी में कई स्टार्स ने लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। अब इस लिस्ट में अमृता राव भी शामिल हो गईं हैं।
अमृता राव न्यूज़
अमृता राव न्यूज़Social Media

Amrita Rao: कोरोना वायरस का कहर देशभर में जारी है। कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन ने कई लोगों को आर्थिक रूप से कमजोर बना दिया है। इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने जरूरतमंदों की लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। अब इसी लिस्ट में एक एक्ट्रेस और शामिल हो गईं हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने मार्च से जुलाई तक अपने किरायेदारों का किराया माफ करने का फैसला किया है, क्योंकि देशव्यापी लॉकडाउन के बीच लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

अमृता राव ने कही यह बात:

अभिनेत्री अमृता राव ने इस मामले पर बात करते हुए कहा, "हमारे कुछ किरायेदार एक्टिंग और सिनेमेटोग्राफी फ्रीलांसर के तौर पर काम करते हैं। उनकी कोई तय मासिक आय नहीं होती है। इनमें से कई वापस अपने घरों को चले गए हैं। इसलिए मुझे लगा कि मैं जो संभव है, उतनी इनकी मदद करूं।"

उन्होंने आगे कहा कि, "जो किरायेदार फ्लैट मे रह रहे हैं और जिनकी नौकरी नहीं गई हैं, उन्हें किराये का भुगतान करना चाहिए और मकान मालिक को परेशान नहीं करना चाहिए। उन्हें कोरोना वायरस के नाम का बहाना नहीं बनाना चाहिए। यह समस्या भी लॉकडाउन में काफी बढ़ गई है।"

अमृता की आने वाली फिल्म:

वहीं अगर अमृता राव के वर्क फ्रंट की बात करें, तो अमृता को आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'ठाकरे' में देखा गया था। वहीं अगर उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो ख़बर है कि, अमृता दो नई फिल्मों पर जल्द ही काम शुरू करने वाली हैं और अमृता राव ने मुंबई में कई जगहों पर प्रॉपर्टी में निवेश भी कर रखा है।

इन कलाकारों ने भी की मदद:

अमृता राव के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स कोरोना काल के समय में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं। इनमें अक्षय कुमार, सलमान खान और सोनू सूद जैसे कई सेलेब्स शामिल हैं। जहां अक्षय कुमार ने पीएम फंड में 25करोड़ की बड़ी रकम डोनेट की थी। वहीं सलमान खान ने कई पार्ट टाइम एक्टर्स के अकाउंट में पैसे ट्रांफर करवाए। इन दोनों के अलावा बॉलीवुड के कई कलाकारों ने संकट की घड़ी में लोगों की मदद की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com