MeToo: विवादों के दलदल में अनु मलिक, छिन सकती है जज की कुर्सी

अनु मलिक पर एक बार फिर मीटू के आरोप लगने के बाद, उन्हें फिर से 'इंडियन आइडल' के शो के जज के पद से हटाया जा सकता है।
विवादों के दलदल में अनु मलिक
विवादों के दलदल में अनु मलिकSocial Media

हाइलाइट्स :

  • विवादों में फंसते दिख रहे हैं अनु मलिक।

  • शो में जज के पद से हट सकते हैं अनु मलिक।

  • कई महिलाओ ने लगाया है आरोप।

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक विवादों में फंसते दिख रहें हैं। अनु मलिक पर एक बार फिर से मीटू के आरोप लगने के बाद, उन्हें फिर से 'इंडियन आइडल' के शो के जज के पद से हटाया जा सकता है। हालांकि इस बात की कोई ऑफीशियल जानकारी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि, शो के मेकर्स अनु मलिक की छवि को लेकर अब और रिस्क नहीं लेना चाह रहे।

कई महिलाओं ने लगाए आरोप :

गौरतलब है कि, MeToo अभियान के तहत कई महिलाओं ने अनु मलिक पर बदत्तमीजी के आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्हें 'इंडियन आइडल' की जज की कुर्सी से हटा दिया गया था। मगर इस शो के 11वें सीजन के साथ फिर से अनु मलिक 'इंडियन आइडल' में बतौर जज नजर आए, लेकिन कुछ ही दिन बाद अनु एक बार और महिलाओं के MeToo आरोपों से घिर गए।

सोना महापात्रा ने किया ट्वीट :

पहले सिंगर सोना महापात्रा ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया था। फिर नेहा भसीन ने ट्वीट कर अनु मलिक के गलत व्यवहार की आलोचना की है। यही नहीं सोना महापात्रा ने 'इंडियन आइडल' की तारीफ करने पर सचिन तेंदुलकर की भी क्लास लगाई थी। मामला बढ़ता देख अब सोनी एंटरटेनमेंट चैनल ने अपने कदम खींचे हैं। इस वजह से उन्हें इस शो से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

हेमा सरदेसाई ने किया अनु मलिक का बचाव :

हालांकि अनु मलिक का कई लोगों ने सपोर्ट भी किया है। उनमे से एक हैं गायिका हेमा सरदेसाई। गायिका हेमा सरदेसाई अनु मलिक के बचाव में सामने आईं हैं। सोशल मीडिया पर अपने लंबे पोस्ट में, हेमा ने साझा किया कि, अनु मलिक अपने करियर के दौरान कितने सहायक थे। हेमा ने दावा किया कि, वह एकमात्र गायिका थीं, जिन्होंने गाने के लिए अपने मूल्य से समझौता करने से इनकार कर दिया था। उसने कहा कि उसने अनु मलिक के कारण कई ब्लॉकबस्टर हिट गाने दिए, वह भी पूरी तरह से उसकी योग्यता के आधार पर। उन्होंने कहा कि, उन्होंने कभी किसी समस्या का सामना नहीं किया और मलिक की व्यावसायिकता की प्रशंसा की। हेमा ने इन वर्षों में चुप रहने के लिए #MeToo के आरोपों पर सवाल उठाए, और पहले उनके मुद्दों के बारे में नहीं कहा। हेमा ने मलिक को "उद्योग का सबसे सभ्य गायक" भी कहा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com