पालघर में हुई हत्या पर फरहान अख्तर और अनुपम खेर ने दिया रिएक्शन

महाराष्ट्र के पालघर जिले में हुई मॉब लिंचिंग की घटना का हर तरफ काफी विरोध किया जा रहा है। इस पर बॉलीवुड सेलेब्स भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Palghar Mob Lynching Case
Palghar Mob Lynching CaseSocial Media

राज एक्सप्रेस। महाराष्ट्र के पालघर जिले में हुई मॉब लिंचिंग की घटना का सोशल मीडिया पर काफी विरोध किया जा रहा है। इस घटना में दो साधुओं की हत्या कर दी गई है, जिसको लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में एक्टर फरहान अख्तर और अनुपम खेर ने भी इस हिंसा की निंदा की है और कहा है कि, उपद्रवी भीड़ की समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

फरहान अख्तर ने किया ट्वीट:

फरहान अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, "इस हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिसने पालघर में 3 लोगों की जान ले ली। भीड़तंत्र की समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए और मुझे आशा है कि हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्याय भी जल्द से जल्द दिया जाएगा।" अब फरहान के इस ट्वीट को हजारों लोग पसंद कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अनुपम खेर ने भी दिया रिएक्शन:

वहीं, अनुपम खेर ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "पालघर में तीन साधुओं की मॉब लिंचिंग होना काफी दुःखी करने वाला और भयभीत करने वाला है। आखिर तक वीडियो नहीं देख पाया। ये क्या हो रहा है? ये क्यों हो रहा है। मानवता का जघन्य अपराध है ये।"

महाराष्ट्र के पालघर का है मामला:

आपको बता दें कि, पालघर के गडचिनचले गांव में चोरी के संदेह में तीन लोगों की हत्‍या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, ये तीनों लोग मुंबई से सूरत किसी की अंत्‍येष्टि में शामिल होने जा रहे थे, वहीं पालघर जिले में लगभग 100 लोगों की भीड़ इन पर टूट पड़ी।

मिली जानकारी के अनुसार, इलाके में चोरों के घूमने की अफवाह थी। रात 10 बजे के करीब खानवेल मार्ग पर नासिक की तरफ से आ रही गाड़ी में 3 लोग थे। गांव वालों ने रोका और फिर चोर होने की शक में पत्थरों से हमला कर दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com