रिव्यू - थ्रिल और एक्शन से भरी हुई है 'स्टेट ऑफ सीज : 26/11'

थ्रिल और एक्शन से भरी स्टेट ऑफ सीज : 26/11 वेब सीरीज, जो कि आज से डिजिटल प्लेटफार्म ज़ी5 पर प्रसारित हो गई है।
थ्रिल और एक्शन से भरी हुई है 'स्टेट ऑफ सीज : 26/11'
थ्रिल और एक्शन से भरी हुई है 'स्टेट ऑफ सीज : 26/11'Social Media

राज एक्सप्रेस। साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले को शायद ही कभी कोई मुंबईकर भूल पाएगा। इस आतंकी हमले पर अब तक कई फिल्में और डॉक्यूमेंट्री बन चुकी हैं। अब इस लिस्ट में एक और वेब सीरीज शामिल हो चुकी है। हम बात कर रहे हैं, स्टेट ऑफ सीज : 26/11 के नाम से तैयार की गई इस वेब सीरीज की, जो कि आज से डिजिटल प्लेटफार्म ज़ी5 पर प्रसारित हो गई है। इस वेब सीरीज को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) की कार्रवाई को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह वेब सीरीज संदीप उन्निथन की लिखी हुई बुक ब्लैक टॉर्नेडो पर बेस्ड है। इस घटना को सीरीज के माध्यम से आठ एपिसोड में दिखाया गया है।

अमेरिकन डायरेक्टर मैथ्यू ल्यूटवाइलर ने इस सीरीज का डायरेक्शन किया है। सीरीज को देखने के बाद हम कह सकते हैं कि, मैथ्यू का डायरेक्शन ठीक है। इस सीरीज में 26/11 घटना से जुड़ी कई ऐसी चीजें आपको देखने को मिलेंगी, जो कि आज तक आपने किसी भी फिल्म या फिर डॉक्यूमेंट्री में नहीं देखी होगी।

क्या दिखाया गया है सीरीज में :

सीरीज में दिखाया गया है कि, किस तरह यह आतंकी हमला प्लान किया गया और इसके पीछे कौन लोग थे। इस सीरीज में एनएसजी कमांडो के अपग्रेडेशन को नजर अंदाज किस तरह किया जाता रहा है, यह भी बखूबी दिखाया गया है। आतंकवादियों द्वारा मुंबई के विभिन्न जगहों पर किये गए अटैक को भी दिखाया गया है। इसके अलावा यह भी दिखाया गया है कि टीआरपी के चक्कर में किस तरह सभी न्यूज़ चैनल्स उस दिन पाकिस्तान में बैठे उन आतंकवादियों के आकाओं की ना चाहते हुए भी मदद कर रहे थे।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो अर्जन बाजवा ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। अर्जुन बिजलानी ने भी अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है। विवेक दहिया ने भी अपनी दमदार एक्टिंग से किरदार में जान भर दी है। आतंकी लखवी के किरदार में मुकुल देव का भी अभिनय लाजवाब है। फ़िल्म के बाकी कलाकारों ने भी बढ़िया अभिनय किया है।

एक्शन से भरी जबरदस्त वेब सीरीज :

स्टेट ऑफ सीज : 26/11 थ्रिलर, ड्रामा और एक्शन से भरी हुई एक जबरदस्त वेब सीरीज है। इस सीरीज को देखने के बाद आपको यह जरूर फील होगा कि, भले ही हमारे देश पर कितना बड़ा ही हमला क्यों न हो, लेकिन उस हमले से लड़ने की हमारे देश के जवानों में काफी क्षमता है। खासतौर पर एनएसजी कमांडो, जो कि किसी भी तरह के मुश्किल हालातों से निपट सकते हैं। इसलिए अगर आप इन दिनों कोरोना वायरस के चलते घर पर हैं, तो आप इस वेब सीरीज को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com