एनर्जी सेंटर का उद्घाटन करते फिरोज खान और कुब्रा सैत
एनर्जी सेंटर का उद्घाटन करते फिरोज खान और कुब्रा सैतRaj Express

एनर्जी सेंटर के उद्घाटन पर पहुंचे फिरोज खान और कुब्रा सैत

एक्ट्रेस कुब्रा सैत और महाभारत फेम एक्टर फिरोज खान मुंबई स्थित ताड़देव में डॉ. संतोष पांडे के रेजुवा एनर्जी सेंटर के नए ब्रांच के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे।

हाइलाइट्स :

  • डॉक्टर होने के साथ साथ डॉ. संतोष पांडे बहुत अच्छे इंसान भी हैं।

  • बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का नेचुरल तरीके से करते है इलाज।

  • एक्टर फिरोज खान के कंधे और हाथ का इलाज भी डॉ. संतोष पांडे ने किया था।

राज एक्सप्रेस। एक्ट्रेस कुब्रा सैत और महाभारत फेम एक्टर फिरोज खान मुंबई स्थित ताड़देव में डॉ. संतोष पांडे के रेजुवा एनर्जी सेंटर के नए ब्रांच के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे। इस अवसर पर महेश मांजरेकर की पत्नी मेधा मांजरेकर भी मौजूद थी।

महाभारत फेम एक्टर फिरोज खान ने कहा, "दीवाली त्योहार के शुभ अवसर पर डॉ. संतोष पांडे ने रेजुवा सेंटर की नई ब्रांच खोली है। डॉ. संतोष पांडे को मैं अपना छोटा भाई मानता हूं और उसकी वजह से मैं यहां उद्घाटन पर आया हूं। वह एक बेहतरीन डॉक्टर होने के साथ साथ एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं। मैं नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन रहा हूं, मुझे कंधे की बीमारी हो गई थी और मेरा दाहिना हाथ पूरी तरह ऊपर नहीं उठ पाता था। मैं डॉ. संतोष पांडे के पास आया, इनके हाथों में जादू है, उन्होंने मेरा हाथ कंधा ठीक कर दिया।"

महेश मांजरेकर की पत्नी मेधा मांजरेकर ने कहा कि संतोष पांडे ने साइंस और स्प्रिचुअलिटी का बेहतरीन संगम किया है। हर तरह के दर्द से वह राहत पहुंचाते हैं और प्राकृतिक ढंग से बिना दवाओं के इलाज करते हैं। उनकी इस नई शाखा के लिए मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं।

एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने कहा कि यहां आकर मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है। डॉ. संतोष पांडे बहुत ही अच्छे और खुशनुमा इंसान हैं। उन्होंने मुझे बहुत सारी खुशियां दी हैं इसलिए मैं सभी से अपील करूंगी कि अगर आपको जिंदगी में खुशी और राहत चाहिए तो आप रेजुवा सेंटर आ जाएं। डॉ साहेब के पास कुछ ऐसी चीजें हैं, जिससे आपको बेहतर महसूस होगा।

डॉ. संतोष पांडे ने कहा कि कुब्रा के साथ मेरा एक खास रिश्ता है, हर सुख दुख में हम शामिल हैं। हमारा यह सेंटर एक्यूपंक्चर के साथ साथ यह नेचुरोपैथी सेंटर भी है। यहां हम पेन मैनेजमेंट के लिए कई नई पद्धतियों का भी उपयोग करते हैं। इसके नाम से ही पता चलता है कि यह रेजुएशन की बात करता है। हमारी कोशिश है कि लोगों को मानसिक, शारीरिक, आध्यत्मिक और भावनात्मक रूप से राहत पहुंचाई जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co