Avatar 2: सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली गैर दक्षिण भारतीय फिल्म, एवेंजर्स एंडगेम का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास
राज एक्सप्रेस। हॉलीवुड की सबसे महंगी और बड़ी फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर ने अपने कद के मुताबिक कार्य कर दिया है। जहां फिल्म ने विश्व बॉक्स ऑफिस पर 1000 मिलियन डॉलर्स कमाने का कीर्तिमान स्थापित कर दिया है, वहीं भारत में भी इस फिल्म का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है। अवतार 2 ने दक्षिण भारत में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और साथ ही देश में भी आने वाले दिनों में कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।
अवतार 2 (Avatar 2) दक्षिण भारत में दक्षिण भारतीय सर्किट में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली गैर दक्षिण भारतीय फिल्म बन चुकी है। अवतार 2 ने अभी तक दक्षिण भारतीय सर्किट में अब तक 107 करोड़ की कमाई कर ली है और पिछले एवेंजर्स एंडगेम मूवी के 105 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दक्षिण भारत के सिनेमा घरों में फिल्म सबसे ज्यादा धूम मचा रही है।
तोड़ सकती है भारत में एवेंजर्स एंडगेम का रिकॉर्ड
यह फिल्म पूरे भारत के बॉक्स ऑफिस में भी 300 करोड़ को पार करने वाली है। भारत में 300 करोड़ पार करते ही अवतार 2 महज़ दूसरी हॉलीवुड फिल्म होगी, जिसने भारत में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की हो। पहली फिल्म जिसने यह कारनामा किया था वह एवेंजर्स एंडगेम ही थी। ऐसा भी हो सकता है की अवतार 2 कही अवेंजर्स एंडगेम का भारत में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली हॉलीवुड मूवी का रिकॉर्ड न तोड़ दे।एवेंजर्स एंडगेम ने पूरे भारत में 373.22 करोड़ की कमाई की थी। अवतार 2 की भारत में अब तक की कमाई 270 करोड़ के आस पास हो चुकी है। नए साल की छुट्टियों की वजह से अवतार 2 की कमाई में और बढ़ोतरी के आसार लगाए जा रहे है।
विश्व बॉक्स ऑफिस(world box office) पर किया 1 बिलियन डॉलर पार
अवतार–द वे ऑफ वॉटर विश्व बॉक्स ऑफिस पर भी तूफानी अंदाज़ से आगे बढ़ रही है। आज अवतार 2 ने विश्व बॉक्स ऑफिस पर 1 अरब डॉलर(1 billion$) कमा लिए है। भारतीय रुपया के हिसाब से 8265 करोड़ रुपए दुनिया भर में अवतार 2 ने अब तक कमा लिया है और नए साल एवं क्रिसमस की छुट्टियों के वजह से कमाई में और बढ़ोतरी होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।