फिल्म 'बागपत का दूल्हा' का ट्रेलर हुआ लांच

कल मुंबई में फेम फैक्ट्री के बैनर तले बनी फिल्म 'बागपत का दूल्हा' का ट्रेलर लांच किया गया। इस फिल्म में ऑडियंस को कॉमेडी, रोमांस के साथ-साथ ड्रामा भी देखने को मिलेगा।
बागपत का दूल्हा का ट्रेलर
बागपत का दूल्हा का ट्रेलरPankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। कल मुंबई में फेम फैक्ट्री के बैनर तले बनी फिल्म 'बागपत का दूल्हा' का ट्रेलर लांच किया गया। इस फिल्म में ऑडियंस को कॉमेडी, रोमांस के साथ-साथ ड्रामा भी देखने को मिलेगा। ट्रेलर लांच के मौके पर फिल्म के मुख्य एक्टर्स जय सिंह, रूचि सिंह,‌ अमिता नांगिया, ललित परिमू व पुनीत वशिष्ठ, निर्माता कृष्ण कुमार भूत व रक्षा बारिया, निर्देशक करण कश्यप आदि मौजूद थे।

निर्देशन और लेखन :

फिल्म बागपत का दूल्हा का लेखन और निर्देशन करण कश्यप ने किया है। सुहास सिंह और कनुप्रिया फिल्म के सह-लेखक हैं। कृष्ण कुमार भूत और रक्षा बारिया ने फिल्म को प्रोडूयस किया है। विष्णु विक्रम, विकास दवे और करण कश्यप ने मिलकर फिल्म के गीत लिखे हैं, जबकि फिल्म का म्यूजिक चांद सक्सेना ने दिया है। देवांग परदेसी और भारत चव्हाण फिल्म के कोरियोग्राफ़र हैं और फिल्म का छायांकन साजिद शेख ने किया है। फिल्म के एक्शन को हीरा मास्टर ने कोरियोग्राफ किया है।

डायरेक्टर करण कश्यप का कहना :

ट्रेलर लांच के मौके पर मौजूद डायरेक्टर करण कश्यप ने कहा, "मुझे काफी दिनों से एक कॉमेडी स्क्रिप्ट की तलाश थी और इस फिल्म को पाकर मेरी तलाश पूरी हुई। फिल्म में साधारण हिंदी के अलावा बागपत और हरियाणा की स्थानीय बोली का भी इस्तेमाल किया गया है। फिल्म में बागपत की स्थानीय बोली का जिस तरह से इस्तेमाल किया गया है, वहीं फिल्म की सबसे खास बात है।"

बागपत का दूल्हा ट्रेलर लांच
बागपत का दूल्हा ट्रेलर लांच Pankaj Pandey

डायरेक्टर करण कश्यप का कहना :

ट्रेलर लांच के मौके पर मौजूद डायरेक्टर करण कश्यप ने कहा, "मुझे काफी दिनों से एक कॉमेडी स्क्रिप्ट की तलाश थी और इस फिल्म को पाकर मेरी तलाश पूरी हुई। फिल्म में साधारण हिंदी के अलावा बागपत और हरियाणा की स्थानीय बोली का भी इस्तेमाल किया गया है। फिल्म में बागपत की स्थानीय बोली का जिस तरह से इस्तेमाल किया गया है, वहीं फिल्म की सबसे खास बात है।"

इस दिन होगी रिलीज :

बता दें कि, फिल्म को शूट मेरठ और मुंबई में किया गया है और यह फिल्म 15 नवंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com