बॉक्स ऑफिस पर साल 2019 का सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है और ये क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म Mission Mangal और जॉन अब्राहम की फिल्म Batla House के बीच होने वाला है।
राज एक्सप्रेस। बॉक्स ऑफिस पर साल 2019 का सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है और ये क्लैश अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के बीच होने वाला है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसी दिन जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' भी रिलीज होने जा रही है। ऐसे में दोनों फिल्म का क्लैश होना जाहिर सी बात है। इस इंडिपेंडेंस डे पर अक्षय और जॉन एक दूसरे से भिड़ने के लिए पुरी तरह से तैयार हैं।
मिशन मंगल (Mission Mangal):
दोनों फिल्मों में से सबसे पहले हम अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' के बारे में बात करते हैं। बता दें कि, हाल ही में अक्षय ने फिल्म 'मिशन मंगल' का फर्स्ट लुक शेयर किया और इसके साथ ही इसे 15 अगस्त पर रिलीज करने की घोषणा हो चुकी है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री तापसी पन्नू नजर आएंगी। अक्षय और तापसी के अलावा इस फिल्म में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी और कीर्ति कुल्हारी जैसे स्टार्स नजर आएंगे। फिल्म को जगन शक्ति ने डायरेक्ट किया है।