बिग बॉस 16 : निमृत कौर के नॉमिनेशन पर फूटे आंसू, दर्शको ने किया ट्रोल
राज एक्सप्रेस। बिग बॉस 16 के दर्शक घर में नए समीकरण देखने के लिए तैयार हैं। कंटेस्टेंट्स ने बहुत सारे बदलावों के साथ दसवें हफ्ते में एंट्री कर ली है वहीं निमृत कौर अहलूवालिया से नाखुश लोगो ने नाराज़गी जताई है दरअसल निमृत कौर अहलूवालिया उन चार बिग बॉस 16 के प्रतियोगियों में शामिल हैं जिन्हें इस हफ्ते बिगबॉस के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है। अब एक प्रोमो में निमृत कौर अहलूवालिया को रोते हुए दिखाया गया हैं जिसमे वो अपने दोस्त साजिद खान,अब्दु रोजिक अपने अन्य साथियो के साथ हैं उनका कहना है कि लोगों द्वारा बार-बार उन्हें कमजोर बताया जा रहा है वो प्रूफ करते-करते थक चुकी है।
कलर्स टीवी ने शेयर किया प्रोमो :
"कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिसियल अकाउंट पर प्रोमो शेयर करते हुए कहा की, "निमृत की आंखें हुई नाम, आखिरी किस बात का हुआ है उससे गम।"
प्रोमो में दिखाया गया है कि, निमृत बिस्तर पर लेटी है और अब्दु टिश्यू पेपर से अपने आंसू पोंछ रहा है। साजिद उसके सामने दूसरे बिस्तर पर बैठे है और वह उससे बात कर रही है। निमृत कहती हैं, ''मैं बहुत परेशान हूं और थक चुकी हूं कि लोग मुझसे कहते हैं, 'तुम बहुत कमजोर हो'. जब 50 लोग आके 50 चीज बोल जाते हैं, आज मैं शायद पहली बार आपको हक से बोल रही हूं कि हां मुझे आपकी जरूरत है। आप किधर थे? मेरी है ही दूसरी जगह, आपके पास मेरे लिए टाइम नहीं है।
कमेंट बॉक्स में भड़के दर्शक :
प्रोमो पर एक दर्शक ने कमेंट किया, “जब आप नॉमिनेट होते हैं तो ऐसा ही होता है। उसके पास कोई गेम नहीं है, और अब वह इमोशनल हो रही है क्योंकि वह कैमरा की अटेन्शन लेना चाहती है। कृपया अपना कुछ गेम चालू रखें। दूसरे व्यक्ति ने कमेंट कर कहा , “हो गया इसका डिप्रेशन कार्ड (Depression Card) चालू.. इतिहास गवाह जब-जब यह कॅप्टेन्सी से हटी my glamm का रिजल्ट हो या नॉमिनेशन में आयी हो इसका डिप्रेशन कार्ड(depression card) और सहानुभूति कार्ड (Sympathy Card) चालू हो जाता हैं बाकी टाइम ये दुसरो की बुराई करती हैं या abuse (गाली देना)करती रहती हैं दुसरो को, तब इसे कुछ नहीं होता अब BB ने बोल दिया होगा साजिद के साथ रहो तो अब इसे साजिद से सपोर्ट चाहिए, ड्रामेबाज़ आंटी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।