जामिया प्रोटेस्ट पर आया बॉलीवुड स्टार्स का रिएक्शन

जामिया प्रोटेस्ट मामले में कई स्टूडेंटस को हिरासत में भी ले लिया गया और इन स्टूडेंट के समर्थन में दुनिया भर के लोगों के साथ बॉलीवुड स्टार्स इनके समर्थन में आ गए हैं।
Jamia Millia Protest
Jamia Millia ProtestSudha Choubey - RE

राज एक्सप्रेस। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस बिल को लेकर पूरे देश में जमकर विरोध किया जा रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा आक्रोश दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी में देखने को मिला। जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में भी इस बिल का जमकर विरोध किया जा रहा है और इस विरोध प्रदर्शन में हिंसा में कल डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा स्टूडेंट घायल हो गए। इस मामले में कई स्टूडेंट हिरासत में भी ले लिया गया और इन स्टूडेंट के समर्थन में दुनिया भर के लोगों के साथ बॉलीवुड स्टार्स इनके समर्थन में आ गए हैं।

इन अभिनेत्रियों ने किया समर्थन :

बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा, स्वरा भास्कर, अली फजल, तापसी पन्नू, ऋचा चड्ढा, विक्रांत मैसी, साकिब सलीम, सोनी राजदान सहित अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया दी है।

विक्रांत मैसी ने किया ट्वीट :

'छपाक' अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, “यह छात्रों की एक तस्वीर है#JamiaMillia #CAA2019 का विरोध करते हुए #Ambedkar & #Gandhi की तस्वीरें धारण किये। हम इन जड़ों को नहीं भूले हैं और हम इस गर्वित देश की खोई हुई पवित्रता को वापस पाने के लिए लड़ेंगे b#StandWithJamia #Delhiviolence."

स्वरा भास्कर :

हिंसा के चौंकाने वाले संदेश, आंसू गैसिंग से#Jamia in #Delhi ! छात्रों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है? छात्रावासों को क्यों फोड़ा जा रहा है.. ???#DelhiPolice क्या चल रहा है ???? चौंकाने वाला और शर्मनाक! #CABProtests."

साकिब सलीम :

अभिनेता साकिब सलीम ने लिखा, "तो क्या अब जामिया और अलीगढ़ विश्वविद्यालय को राष्ट्रविरोधी घोषित कर दिया गया है?"

कोंकणा सेन शर्मा :

बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने भी विद्यार्थियों का समर्थन किया है। उन्होंने विद्यार्थियों का समर्थन करते हुए लिखा, "हम छात्रों के साथ हैं! शेम ऑन यू @DelhiPolice."

सयानी गुप्ता :

अभिनेत्री सयानी गुप्ता ने लिखा, "जामिया और एएमयू के छात्रों की ओर से कम से कम आप में से एक को ट्वीट करने या संदेश देने का अनुरोध करें। श्री मोदी पुलिस की बर्बरता और छात्रों के खिलाफ हिंसा के इस कृत्य की निंदा करते हैं। दोस्तों बोलने का समय आ गया है। हाँ? नहीं? शायद? @RanveerOfficial @karanjohar @ayushmannk @RajkummarRao"

तापसी पन्नू ने किया ट्वीट :

तापसी पन्नू भी अपने ट्विटर पेज पर गईं और लिखा, "आश्चर्य है कि क्या यह एक शुरुआत है या अंत है। जो भी हो, यह निश्चित रूप से भूमि के नए नियम लिख रहा है और जो इसमें फिट नहीं होते हैं, वे बहुत अच्छी तरह से परिणाम देख सकते हैं। यह वीडियो दिल की सारी उम्मीदें तोड़ देता है। अपरिवर्तनीय क्षति, और मैं सिर्फ जीवन इन संपत्ति के बारे में बात नहीं कर रही हूं।"

अली फज़ल :

अभिनेता अली फज़ल ने लिखा, " मज़ेदार, मुझे लगा कि, हे अली इन सभी वर्षों में इसे सुरक्षित खेलने देता है और अब मैं नहीं कर सकता। मेरे बहुत सारे सहकर्मी शायद नहीं बोल सकते, लेकिन मैं प्रार्थना करता हूं कि, हम यह महसूस करें कि, मानवता के ऊपर कोई नौकरी नहीं है। सोचो और टाइम कम है, तो एक्ट फास्ट। इस समय आपकी राजनीतिक विचारधाराओं के बावजूद उन्होंने कहा, "मैं सोता हूं जबकि मेरा देश जलता है। @DelhiPolice @ArvindKejriwal महोदय, आप इसे तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए आदेश जारी नहीं कर सकते। भगवान मैं एक मूर्ख की तरह लगता हूँ, ट्विटर पर भीख माँगता हूँ।"

विशाल ददलानी ने किया ट्वीट :

वहीं सिंगर विशाल ददलानी ने अपने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, '' दिल्ली में छात्रों पर हिंसात्मक हिंसा की गई है। क्यूं? अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा, पानी, बिजली से चुनाव पूर्व बातचीत को पटरी से उतारने और इसे घृणा / धर्म में से एक बनाने के लिए। इसका उत्तर दें: दिल्ली पुलिस को कौन नियंत्रित करता है? कई जवाब दिखाई देते हैं।"

कोएना मित्रा ने किया ट्वीट :

'बिग बॉस 13' कंटेस्टेंट रही कोएना मित्रा ने भी जामिया प्रोटेस्ट को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "प्रिय जामिया के छात्रों, ये विरोध नहीं हैं ये आतंकी हमले हैं! अब पीड़ित बन गये पर प्रतिबंध लगाया? सार्वजनिक गुण जलाना छात्रों का काम है?"

#ISupportDelhiPolice #JamiaMilia #CABProtests

नहीं आया इन सितारों का रिएक्शन :

एक तरफ जहां बॉलीवुड के कई स्टार्स के जामिया प्रोटेस्ट को लेकर कुछ ना कुछ बोल रहें हैं, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के बड़े स्टार्स यानि शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान चुप हैं। इन लोगों ने अभी अपना रिएक्शन नहीं दिया है।

बाकि के ट्वीट यहां देखें-

राजधानी में हिंसक प्रदर्शन :

आपको बता दें कि, कल (15 दिसंबर) नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी में हिंसक प्रदर्शन के बाद दिल्ली पुलिस ने जामिया परिसर में प्रवेश किया। रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस ने बिना किसी अनुमति के विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश किया और छात्रों के साथ-साथ कर्मचारियों के सदस्यों के साथ मारपीट की।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com