Boycott Bollywood
Boycott Bollywood Syed Dabeer Hussain - RE

Boycott Bollywood: अश्लील कंटेंट के चलते बॉलीवुड के खिलाफ ट्वीटर पर छिड़ी मुहीम

आज इंटरनेट की दुनिया पर बॉलीवुड का राज हो चुका है। बॉलीवुड द्वारा लगातार अश्लील कंटेंट परोसा जा रहा है। परोसे जा रहे बॉलीवुड के इस कंटेंट को रोकने के लिए ट्विटर पर मुहिम छिड़ गई है।

#BollywoodStopVulgarity : पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड अपने मन का कंटेंट परोसता आ रहा है। उससे चाहे किसी की भावनाएं आहत हो या किसी के लिए आपत्तिजनक बात कही गई हो और कितनी ही अश्लीलता क्यों ना फ़ैल रही हो, इस तरह के कंटेंट का युवाओं पर क्या असर पड़ रहा हो, इससे बॉलीवुड को कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके अलावा OTT प्लेटफॉर्म पर तो अश्लीलता की हदें ही पार हो चुकी हैं। इन सब के युवाओं पर पड़ रहे बुरे असर को मद्देनजर रखते हुए अब देश में सोशल मीडिया और OTT प्लेटफॉर्म पर परोसे जा रहे बॉलीवुड के कंटेंट को रोकने के लिए ट्विटर पर मुहिम छिड़ गई है।

ट्विटर पर छिड़ी मुहिम :

दरअसल, आज देश में जितनी तेजी से इंटरनेट इस्तेमाल किया जा रहा है, उतनी ही तेजी इसका बुरा असर भी पड़ता नजर आरहा है। क्योंकि, अब इंटरनेट की दुनिया पर बॉलीवुड का राज हो चुका है। बॉलीवुड द्वारा लगातार अश्लील कंटेंट परोसा जा रहा है। आज बॉलिवुड की लगभग फिल्म, वेब सीरीज ऐसी ही होती हैं। जिन्हें आप अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते। इसी अश्लील कंटेंट के चलते ही देश में पोर्न फिल्म इंडस्ट्री को भी बढ़ावा मिलता है। जिसका सीधा असर युवाओं पर पड़ता है। इनसब के चलते बलात्कार और दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही हैं। इन सब को रोकने के मकसद से अब लोग बॉलीवुड को बॉयकॉट करते नजर आरहे हैं।

ट्रेंड कर रहा #BollywoodStopVulgarity और Boycott Bollywood :

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड द्वारा रिलीज की जा रही फिल्मों और वेब सीरिज में भर भर कर गालियां और अश्लीलता दिखाई जा रही है। इन सब को रोकने और बॉलिवुड पर लग़ाम लगाने के मकसद से अब लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बॉलीवुड को बॉयकॉट करने की मुहिम छेड़ दी है। लोग #BollywoodStopVulgarity और Boycott Bollywood हैशटैग के साथ अपना गुस्सा प्रकट करते नजर आरहे हैं। लोगों का कहना तो यह भी है कि, बॉलीवुड युवाओं में अश्लीलता का जहर घोल रहा है, लोगों को नशा करना जैसी गंदी आदतों की तरफ ले जा रहा है।

कुछ इस तरह के किए जा रहे पोस्ट -

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com