पुलवामा में शहीद हुए जवानों को बॉलीवुड सितारों दी श्रृद्धांजलि

आज ही के दिन पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था, जिससे पूरा देश दहल उठा था। आज आम जनता के अलावा बॉलीवुड सितारों ने भी शहीद हुए जवानों को श्रृद्धांजलि दी है।
पुलवामा में शहीद हुए जवानों को बॉलीवुड सितारों दी श्रद्धांजलि
पुलवामा में शहीद हुए जवानों को बॉलीवुड सितारों दी श्रद्धांजलिSudha Choubey - RE

राज एक्सप्रेस। आज ही के दिन पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था, जिससे पूरा देश दहल उठा था और देशवासी इस दिन को कभी भुला ही नहीं सकतेे। इस हादसे में 40 जवान शहीद हो गए। भारत में सुरक्षा बलों के साथ हुई इस घटना के बाद से ही यह दिन 'काला दिवस' के रूप में बदल गया। आज देशभर में लोग शहीद हुए जवानों को श्रृद्धांजलि दे रहे हैं। आम जनता के अलावा बॉलीवुड सितारों ने भी शहीद हुए जवानों को श्रृद्धांजलि दी है।

अमिताभ बच्‍चन ने दी श्रृद्धांजलि :

महानायक अमिताभ बच्‍चन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। अमिताभ बच्चन ने एक फैन द्वारा ट्वीट को रीट्वीट करते लिखा है कि, "आज हम उनको दिल से याद करते हैं, जिन्‍होंने अपनी जान इसलिए दे दी ताकि हम अपनी जिंदगी जी सकें।"

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में :

अमिताभ बच्चन के फिल्मों की बात करें, तो उनकी की चार फिल्में रिलीज को तैयार हैं। इस लिस्ट में 'चेहरे', 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड' और 'गुलाबो-सिताबो' शामिल हैं। बिग बी ने इन चारों फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म 'चेहरे' में अमिताभ बच्चन इमरान हाशमी के साथ मुख्य किरदार निभाएंगे। 'ब्रह्मास्त्र' में बिगबी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे। वहीं 'गुलाबो-सिताबो' में अमिताभ आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई देंगे।

अक्षय कुमार ने दी श्रृद्धांजलि :

वहीं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "प्यार के दिन, उन लोगों को याद करना, जिन्होंने अपने देश के लिए एक बड़ा प्यार दिखाया ... हमारे भारत के वीर। आपके बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। पुलवामा के शहीदों को मेरा सलाम। हम न भूले हैं और न हमने माफ किया।"

सुनील शेट्टी ने दी श्रृद्धांजलि :

अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रृद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें शहीदों को श्रृद्धांजलि का मैसेज लिखा है। उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा.. "Bravehearts."

लता मंगेशकर ने वीडियो किया शेयर :

जानी-मानी सिंगर लता मंगेशकर ने पुलवामा हमले की बरसी पर वीडियो पोस्ट कर श्रृद्धांजलि दी है। लता मंगेशकर ने पुलवामा हमले की बरसी पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "पिछले साल पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हमारे सीआरपीएफ @crpfindia के वीर जवानों को मेरी विनम्र श्रृद्धांजलि।"

जॉन अब्राहम ने किया ट्वीट :

अभिनेता जॉन अब्राहम ने भी ट्वीट किया और लिखा, “हमेशा हमारे दिल में, सलाम !! #respect #CRPF #PulwamaMartyrs #Pulwamaattack #IndAerAmmy।” उन्होंने पिछले साल उस दिन मरने वाले वीर जवानों की तस्वीर भी पोस्ट की है।

ऋचा चड्ढा ने किया ट्वीट :

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने लिखा, “14 फरवरी हमेशा उस दिन की याद दिलाने वाला होगा जब एक खुफिया विफलता ने हमें सीआरपीएफ के 44 जवानों के जीवन की कीमत चुकानी पड़ी। आशा है कि, खोजी पत्रकार असली गद्दार और Hizbul सहयोगी #DevenderSingh और कायर #PulwamaAttack के बीच संपर्क का पता लगाने में सक्षम हैं। #PulwamaAttack. #NeverForget.”

विशाल ददलानी ने किया ट्वीट :

गायक और संगीत संगीतकार विशाल ददलानी ने ट्विटर पर लिखा, '' 1 साल पहले, #Pulwama में, 40+ सैनिक मारे गए, जब RDX से भरी एक कार में सैनिकों के काफिले के साथ यात्रा करते समय विस्फोट हो गया। उनके परिवारों और पूरे भारत को गहरी संवेदना। कुछ सवाल तब पूछे गए, जो अब भी अनुत्तरित हैं।"

यामी गौतम ने किया ट्वीट :

'उरी' हमले पर आधारित फिल्म में नजर आ चुकी अभिनेत्री यामी गौतम ने सभी 40 सीआरपीएफ शहीदों की एक तस्वीर ट्वीट की और इसे "अविस्मरणीय" कहा। उन्होंने कहा, ''हमारे आंसुओं से ही हमारी आवाज, इरादे और कार्रवाई को मजबूत बनाना चाहिए।

क्या हुआ था 14 फरवरी को :

बता दें कि, 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर हाईवे से सीआरपीएफ जवानों का काफिला पुलवामा जिले से होकर गुजर रहा था और इसी दौरान एक 20 साल के आत्मघाती आतंकी आदिल अहमद डार ने 350 किलो विस्फोटक से भरी एक कार सीआरपीएफ जवानों के ट्रक से टकरा दी। भीषण धमाके से घाटी गूंज उठी, मंजर बेहद खौफनाक और भयानक था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co