विवादों में फंसी फिल्म 'शिकारा', #Boycott_Shikara हुआ ट्रेंड

#Boycott_Shikara: विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडितों' शुक्रवार को रिलीज होने के बाद से सुर्खियों में है।
विवादों में फंसी फिल्म 'शिकारा'
विवादों में फंसी फिल्म 'शिकारा'Social Media

राज एक्सप्रेस। विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडितों' शुक्रवार को रिलीज होने के बाद से सुर्खियों में है। फिल्म की रिलीज के पहले से ही फिल्म को लेकर काफी बवाल चल रहा है। फिल्म रिलीज के बाद तक भी इसे लेकर विवाद खत्म नहीं हो रहे हैं। फिल्म ने जहां कई दर्शकों को भावुक कर दिया, वहीं अन्य लोगों ने फिल्म निर्माता पर कई आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने #Boycott_Shikara को ट्रेंड करना शुरू कर दिया, जिसमें कहा गया था कि, फिल्म को ट्विस्टिंग ’तथ्यों के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए।

वायरल हो रहा है यह वीडियो :

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लेडी कहती हुई नजर आ रही है कि, फिल्म 'शिकारा' में कई पहलुओं को नहीं दिखाया गया है। 'शिकारा: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडितों' की स्क्रीनिंग में कश्मीरी पंडित समुदाय की एक महिला ने महिला विधु विनोद चोपड़ा पर फिल्म ज्यादा ही कॉमर्शियलाइज्ड बनाने का आरोप लगा रही हैं।

महिला का मानना है कि, इस वजह से फिल्म का मुद्दा कहीं दब गया है। वीडियो में महिला कह रही हैं, "ये आपका कॉमर्शियलिज्म आपको मुबारक हो। एक कश्मीरी पंडित होने के नाते मैं आपकी फिल्म को अस्वीकार करती हूं। पूरी तरह से अस्वीकार करती हूं।" महिला का मानना है कि फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द और संघर्ष को सही ढंग से नहीं दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस लेडी के सपोर्ट में उतर गए हैं।

ट्रेंड हो रहा है #Boycott_Shikara-

फिल्म देख रोते नजर आए लालकृष्ण आडवाणी :

विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म 'शिकारा' को देखने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी सिनेमाहॉल पहुंचे, जहां फिल्म को देखने के बाद वह अपने आंसू नहीं रोक पाए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी सिनेमाहॉल में फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं। वहीं विधु विनोद चोपड़ा दिल्ली में 'शिकारा' की स्क्रीनिंग के इंटरवल के दौरान दर्शकों के एक अन्य सदस्य को सांत्वना देते नजर आए थे।

कश्मीरी पंडित पलायन पर आधारित है फिल्म :

फिल्म 'शिकारा' 1989 के अंत और 1990 की शुरुआत में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडित पलायन की पृष्ठभूमि पर आधारित है, 'शिकारा' में आदिल खान और सादिया ने लीड रोल प्ले किया है, विधु विनोद चोपड़ा ने ये फिल्म अपनी मां को डेडीकेट की है।

'छपाक' का भी हुआ था विरोध :

पिछले महीने सोशल मीडिया पर #BoycottChapaak ट्रेंड शुरू कर दिया था, जब दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया, क्योंकि अभिनेत्री जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ एकजुटता से खड़ी थीं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com