अक्षय कुमार ने यूट्यूबर पर ठोका 500 करोड़ के मानहानि का दावा, क्या है मामला

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने हाल ही में एक यूट्यूबर पर 500 करोड़ रुपए का मानहानि का केस किया है। आइए जानते हैं क्या है मामला...
अक्षय कुमार ने यूट्यूबर पर ठोका 500 करोड़ के मानहानि का दावा
अक्षय कुमार ने यूट्यूबर पर ठोका 500 करोड़ के मानहानि का दावाSocial Media

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने हाल ही में एक यूट्यूबर पर 500 करोड़ रुपए का मानहानि का केस किया है। राशिद सिद्दीकी नाम के इस यूट्यूबर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े फर्जी वीडियो पोस्ट करने के साथ ही अक्षय कुमार पर रिया चक्रवर्ती को कनाडा भगाने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, यूट्यूब चैनल के मालिक ने यह भी आरोप लगाया कि, अक्षय कुमार सुशांत सिंह राजपूत केस में गुप्त रूप से महाराष्ट्र सरकार से बातचीत कर रहे हैं।

क्या है मामला:

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्दीकी ने दावा किया था कि, अक्षय कुमार सुशांत सिंह राजपूत को 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' मिलने के बाद से खुश नहीं थे।

इस रिपोर्ट में यह दावा भी है कि, सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ा कंटेंट चलाकर इस यूट्यूबर ने महज चार महीने में 15 लाख रुपए की कमाई की। 25 साल का यह युवा बिहार का रहने वाला है और सिविल इंजीनियर है। यह यूट्यूब पर एफएफ न्यूज नाम से चैनल चलाता है।

बता दें कि, सुशांत सिंह केस में फर्जी खबरें फैलाने को लेकर शिवसेना के वकील धर्मेंद्र मिश्रा ने यूट्यूबर के खिलाफ केस फाइल करने के बाद पुलिस हरकत में आई। जांच के दौरान पता चला कि, यह यूट्यूबर सुशांत की मौत का इस्तेमाल अपने फॉलोअर्स बढ़ाने और कमाई करने में कर रहा था। सिद्दीकी के यूट्यूब चैनल पर कुछ ही महीनों में सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 लाख से बढ़कर 3.70 लाख से ज्यादा हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com