फटी जींस विवाद: नव्या के बाद जया बच्चन का फूटा गुस्सा, गुल पनाग ने दिया जवाब

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लड़कियों के कपड़ों पर कमेंट कर विवादों में आ गए हैं। जिसके बाद सभी लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। अब जया बच्चन ने भी इस बयान की आलोचना की है।
फटी जींस विवाद: नव्या के बाद जया बच्चन का फूटा गुस्सा
फटी जींस विवाद: नव्या के बाद जया बच्चन का फूटा गुस्साSudha Choubey - RE

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस समय विवादों घिरे हुए हैं। लड़कियों की रिप्ड जींस पर बयान देने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। तीरथ के इस बयान को शर्मनाक बताकर उन पर हर तरफ से निशाना साधा जा रहा है। हाल ही में इस मामले पर महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने नाराजगी जताई, जिसके बाद अब उनकी नानी और फिल्म अभिनेत्री रह चुकीं जया बच्चन ने भी सीएम तीरथ के इस बयान की आलोचना की है।

जया बच्चन ने कही यह बात:

जया बच्चन ने हाल ही में बातचीत के दौरान कहा, "ऐसे बयान एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देते। जो इस पोस्ट पर बैठे हैं उन्हें कोई भी बयान देने से पहले सोचना चाहिए फिर बयान देना चाहिए। आप आज के ज़माने में ऐसे बयान दे रहे हैं। अब क्या आप किसी का कल्चर कपड़ो से डिसाइड करेंगे। ये एक घटिया सोच है, तो महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के बढ़ावा देती है।"

गुल पनाग ने दिया जवाब:

जया बच्चन के अलावा अभिनेत्री गुल पनाग ने भी सीएम को बड़ी तहज़ीब से जवाब दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बेटी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो 'रिप्ड जींस' पहने दिख रही हैं। इस फोटो में गुल पनाग की बेटी ने भी जींस टॉप पहन रखा है। फोटो शेयर करने के साथ गुल पनाग ने कोई खास कैप्शन नहीं लिखा है, बस एक हैशटैग का इस्तेमाल किया है। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "#RippedJeansTwitter।"

सोना मोहापात्रा ने भी रिएक्शन:

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान के बाद सोना मोहापात्रा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए रिप्ड जींस को लेकर प्रतिक्रिया दी है। सोना मोहापात्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, "मैं नमी के कारण जींस नहीं पहनती हूं और यहां गर्मी है, लेकिन मैं अपनी रिप्ड टी शर्ट और संस्कारी घुटना दिखाने के साथ खुश हूं। जो लड़कियां रिप्ड जींस पहनती हैं, उन्हें भारत में किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। हम गौरवशाली कोणार्क, खजुराहो, मोढेरा, थिरुयम, विरुपाक्ष की भूमि हैं!"

इस बयान को लेकर मचा बवाल:

आपको बता दें कि, देहरादून में एक वर्कशॉप के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा था, "रिप्ड जींस हमारे समाज के टूटने का मार्ग प्रशस्त कर रही है। इससे हम बच्चों को बुरे उदाहरण दे रहे हैं, जो उन्हें नशीले पदार्थों के सेवन की और लेकर जाते हैं।" सीएम के इस बयान के बाद से ही बवाल मचा हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com