मीरा चोपड़ा ने कहा- गैरकानूनी है तो ऑनलाइन कैसे मिलता है CBD ऑयल

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के नाम भी सामने आया हैं, जिसके बाद एनसीबी पूछताछ कर रही है या समन भेज रही है।
मीरा चोपड़ा ने कहा- गैरकानूनी है तो ऑनलाइन कैसे मिलता है CBD ऑयल
मीरा चोपड़ा ने कहा- गैरकानूनी है तो ऑनलाइन कैसे मिलता है CBD ऑयलSocial Media

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग्स एंगल निकलने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) इसकी जांच कर रहा है और रोज़ नए-नए बातों से पर्दा उठ रहा है। रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और कुछ ड्रग पैडलर्स की गिरफ्तार के बाद से कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के नाम भी सामने आये हैं, जिनसे एनसीबी पूछताछ कर रही है या समन भेज रही है। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के नाम सामने आने के बाद प्रियंका चोपड़ा जोनास की बहन मीरा चोपड़ा ने सवाल खड़े किए हैं।

मीरा चोपड़ा ने किया ट्वीट:

अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीडी ऑयल को लेकर चल रहे विवाद पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि मैंने इस ऑयल को लेकर ऑनलाइन सर्च किया, तो यह मुझे अमेजन पर उपलब्ध मिला। मीरा ने ट्वीट किया, "बस यूं ही पूछ रही हूं कि अगर सीबीडी ऑयल अवैध है, तो इसकी खुलेआम ऑनलाइन बिक्री कैसे हो रही है। मैंने अमेजन पर भी इसे मौजूद पाया। अगर यह गैरकानूनी है तो फिर इस लेकर कोई रेग्युलेशन क्यों नहीं है?"

आपको बता दें कि, अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने सीबीडी ऑयल को लेकर यह मुद्दा इसलिए उठाया, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं जया साहा ने एनसीबी की पूछताछ में यह माना कि, उन्होंने श्रद्धा कपूर के लिए कैनेबिस ऑयल का इंतज़ाम किया था और इसे ऑनलाइन मंगाया था। रिया और सुशांत के लिए भी उन्होंने यह बात स्वीकार की।

गौरतलब है कि, एनसीबी आज अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ करने वाली थी, लेकिन रकुल प्रीत की तरफ से कहा गया कि, उन्‍हें समन नहीं मिला है। इसके बाद एनसीबी ने भी मामले में प्रतिक्रिया दी। बाद में जानकारी मिली कि, रकुल प्रीत को समन मिल गया है। अब एनसीबी उनसे शुक्रवार को दीपिका पादुकोण के साथ उनसे भी पूछताछ करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com