एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का निधन, कीटो डाइट के कारण बिगड़ी तबियत

हाल ही में मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने कुछ फिल्मों में काम किया था।
एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का निधन
एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का निधनSocial Media

साल 2020 मनोरंजन जगत के लिए बहुत ही बुरा साबित हो रहा है। एक तरफ जहां, कोरोना वायरस के चलते सिनेमाघर बंद हो गए, वहीं दूसरी तरह इस साल बॉलीवुड ने कई दिग्गज कलाकारों को खो दिया। हाल ही में मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने कुछ फिल्मों में काम किया था। इसी के साथ उन्होंने कुछ आइटम नंबर्स भी किए थे। मिष्टी के अचानक निधन से उनके फैन्स और जानने वाले काफी हैरान हैं। एक्ट्रेस किडनी संबंधी समस्या से जूझ रही थीं और इलाज भी करा रही थीं। एक्ट्रेस ने शुक्रवार रात बेंगलुरु में आखिरी सांस ली।

इस वजह से हुआ मिष्टी का निधन:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी ने बेंगलुरु में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि, कीटो डायट के कारण उनकी दोनों किडनियां फेल गई थीं, जिसके चलते उनका निधन हो गया। बता दें कि, उन्होंने साल 2012 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म लाइफ की तो लग गई से की थी। इसके अलावा फिल्म 'मैं कृष्णा हूं' में डांस नंबर किया था। वहीं, मिष्टी म्यूजिक और आइटम नंबर्स में काफी फेमस थीं।

आपको बता दें कि, मिष्टी पर 2014 में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा था। उनके घर की तलाशी में कई सीडियां और टेप बरामद हुए थे। पुलिस ने एक आईएएस ओपी गुप्ता के घर छापेमारी के दौरान उन्हें हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में पकड़ा था। यहां तक कि, पुलिस ने मिष्टी मुखर्जी को भी आपात्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया था।

इन कलाकारों ने किया दुनिया को अलविदा:

बता दें कि, मिष्टी से पहले बॉलीवुड के कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। हाल ही में कुछ दिन पहले हिंदी, तेलुगू, मलयालम और तमिल समेत लगभग 16 भाषाओं में लगभग 40,000 गानों को आवाज देने वाले मशहूर सिंगर एस.पी. बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया था। गौरतलब है कि, साल 2020 में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने दुनिया को अलविदा कहा है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान, शफीक अंसारी, जाने-माने गीतकार योगेश आदि के नाम शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com