सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को कहा अलविदा, इस्लाम को बताया वजह

कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री सना खान ने हाल ही में बॉलीवुड छोड़ने की घोषणा की है। इस फैसले के लिए उन्होंने धार्मिक कारणों का हवाला दिया।
सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को कहा अलविदा
सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को कहा अलविदाSocial Media

कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री सना खान ने हाल ही में बॉलीवुड छोड़ने की घोषणा की है। इस फैसले के लिए अभिनेत्री ने धार्मिक कारणों का हवाला दिया। सना ने सोशल मीडिया पर एक लंबी सी पोस्ट के साथ इस बात की जानकारी दी है। सना ने बताया कि, अब वो शोबिज की दुनिया से दूर रहेंगी। सना ने कहा है कि, वह मानवता की सेवा करना चाहती हैं और अब से वह अल्लाह के आदेशों का पालन करेंगी।

सना खान ने शेयर किया पोस्ट:

सना खान ने अपने पोस्ट में लिखा है, "भाइयों और बहनों, आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आप से बात कर रही हूं। मैं सालों से शोबिज़ (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं। लेकिन अब कुछ दिन से मुंह पर ये एहसास कब्जा जमाए हुए है कि, इंसान का दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ ये है कि, वो दौलत और शोहरत कमाए?"

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "क्या उस पर ये फर्ध आइद नहीं होता कि, वह अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारे जो बे आसरा और बे सहारा हैं?" क्या उस इंसान को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है? और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है। इन दों सवालों का जवाब मैं मुद्दत से तलाश रही हूं खास तौर पर इस दूसरे सवाल कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा?"

सना ने अपने पोस्ट में लिखा, "इस सवाल का जवाब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि, दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है और इसी शुरुआत में बेहतर होगी जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुक्म के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद न बनाए। बल्कि गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करें और अपने पैदा करने वाले के बताए रास्ते पर चलें।"

सना ने आगे लिखा, "इसलिए मैं आज यह ऐलान करती हूं कि, आज से मैं अपने शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी को छोड़ कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुक्म पर चलने का पक्का इरादा करती हूं।"

उन्होंने आगे लिखा, "तमाम भाइयों और बहनों से दर्ख्वास्त है कि आप मेरे लिए दुआ फरमाए कि, अल्लाहताला मेरी तौबा को कुबूल फरमाएं। आखिर में तमाम भाइयों और बहनों से दर्ख्वास्त है कि वे अब मुझे शोबिज के किसी काम के लिए दावत न दें। बहुत-बहुत शुक्रिया।"

वहीं अगर सना खान के करियर की बात करें, तो अभिनेत्री, डांसर, मॉडल, सना खान ऑलराउंडर हैं और अपने लुक्स और टैलेंट के चलते वे हर बार खुद को साबित करती आई हैं। वो 50 से अधिक विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'ये है हाई सोसाइटी' में नजर आईं थी। इसके बाद उन्हें बिग बॉस सीजन 6 में देखा गया। इसके बाद सना बॉम्बे टू गोवा, धन धना धन गोल, हल्ला बोल, जय हो, वजह तुम हो जैसी फिल्मों में नजर आईं। हाल ही में कुछ दिनों पहले सना वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' में भी नजर आई थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com