शराब विज्ञापन को अल्लू अर्जुन ने कहा ना
शराब विज्ञापन को अल्लू अर्जुन ने कहा नाSyed Dabeer Hussain - RE

पान मसाला के बाद शराब विज्ञापन को अल्लू अर्जुन ने कहा ना, ये स्टार्स भी रहते हैं विवादित विज्ञापनों से दूर

देश में पिछले कुछ सालों से देखने को मिल रहा है कि कई बॉलीवुड स्टार्स पान मसाला और शराब जैसी हानिकारक चीजों के ना केवल ऐड को ना कह रहे हैं। बल्कि साथ ही ऐसी चीजों से दूर रहने की सलाह भी देते हैं।

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड फिल्मों के अलावा फिल्म स्टार्स की कमाई का एक जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट भी बना हुआ है। ऐसा करके वे काफी कम समय में बहुत अच्छा पैसा कमा लेते हैं। वे जिस तरह के ब्रांड्स का प्रमोशन करते हैं उन्हें इनके फैंस भी फॉलो करते हैं। लेकिन आज बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जो बड़ी रकम मिलने के बाद भी हानिकारक चीजों के विज्ञापन करने में मना कर देते हैं। चलिए बताते हैं आपको वे कौनसे स्टार्स है?

अल्लू अर्जुन :

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आप अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। उनके फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं। कुछ दिनों पहले ही एक्टर को एक तंबाकू ब्रांड का ऐड करने के लिए ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया दिया कि इससे उनके फैंस के बीच गलत मैसेज जाएगा। यही नहीं इसके बाद उन्होंने शराब का प्रमोशन करने से भी इनकार कर दिया।

अमिताभ बच्चन :

बॉलीवुड के शहंशाह के रूप में पहचाने जाने वाले अमिताभ बच्चन एक समय में पान मसाला कमला पसंद के लिए का विज्ञापन करते थे। लेकिन कुछ समय पहले उन्हें सोशल मीडिया पर इसके लिए काफी ट्रोल किया गया जिसके बाद अमिताभ के कमला पसंद कम्पनी के साथ अपना बांड तोड़ दिया।

अक्षय कुमार :

कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार ने विमल पान मसाला के लिए एक विज्ञापन में काम किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी काफी अलोचना की। आखिर में अक्षय को लोगों से माफी मांगना पड़ी और उन्होंने आगे से ऐसे विज्ञापनों में काम करने से मना कर दिया।

यश :

फिल्म केजीएफ से भारत वर्ष में अपनी पहचान बनाने वाले सुपरस्टार यश को भी एक पान मसाला कंपनी के द्वारा विज्ञापन करने के लिए करोड़ों का ऑफर दिया गया था। लेकिन उन्होंने यह कहकर इस ऑफर को मना कर दिया कि यह उनके फैन्स के बीच सही मैसेज नहीं होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com