विवादों के बाद सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल पर से मांगी माफी, कही यह बात

साउथ अभिनेता सिद्धार्थ (Siddhartha) ने हाल ही में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। अब उन्होंने माफी मांगी है।
विवादों के बाद सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल पर से मांगी माफी, कही यह बात
विवादों के बाद सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल पर से मांगी माफी, कही यह बातSyed Dabeer Hussain - RE

साउथ के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ (Siddhartha) अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। सिद्धार्थ ने हाल ही में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी व ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद काफी बड़ा विवाद खड़ा हो गया। अब उन्होंने अपनी 'आपत्तिजनक टिप्पणी' के लिए साइना नेहवाल से माफी मांगी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

सिद्धार्थ ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेता सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर साइना नेहवाल से माफी मांगी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "डियर साइना, मैं अपने असभ्य मजाक के लिए आपसे माफी मांगना चाहता हूं, जो मैंने कुछ दिन पहले आपके एक ट्वीट के जवाब के रूप में लिखा था। मैं आपसे असहमत हूं मैं ये कह सकता हूं। जब मैं आपका ट्वीट पढ़ता हूं, तो मेरी हताशा या गुस्सा मेरे लहजे और शब्दों मेरी भावनाओं को बयान नहीं कर पाए।"

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा, "मैं जानता हूं कि मुझमें इससे ज्यादा शालीनता है। अगर किसी मजाक को आपको समझाना पड़े तो समझा जा सकता है कि, वो अच्छा नहीं होगा। मैं उस मजाक के लिए आपसे माफी मांगता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि, हम इसे भूलकर आगे बढ़ेंगे और आप मेरे इस ख़त को स्वीकार करेंगी। आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी।"

ये है पूरा मामला:

दक्षिण सिनेमा के फिल्म स्टार सिद्धार्थ साइना नेहवाल पर अपने अभद्र कमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, साइना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को लेकर एक पोस्ट की थी। इस पोस्ट में पीएम के पंजाब में सुरक्षा को लेकर हुई चूक पर चिंता व्यक्त की थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धार्थ ने आपत्तिजनक ट्वीट किया था। इस ट्वीट के बाद से ही सिद्धार्थ को चौतरफा आलोचना झेलनी पड़ रही थी।

महिला आयोग ने भेजा था नोटिस:

राष्ट्रीय महिला आयोग ने अभिनेता को उनके कमेंट को लेकर नोटिस भेजा। इसके बाद सिद्धार्थ ने इस पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए इस बात पर जोर दिया कि इसमें अपमानजनक कुछ भी नहीं था। 'कॉक एंड बुल' के संदर्भ में उन्होंने यह कहा है।

साइना नेहवाल ने दिया ये रिएक्शन:

वहीं एक इंटरव्यू के दौरान साइना नेहवाल ने सिद्धार्थ के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि उनका क्या मतलब था... मैं उन्हें एक अभिनेता के रूप में पसंद करती थी लेकिन यह अच्छा नहीं था। वह खुद को बेहतर शब्दों के साथ व्यक्त कर सकते थे। मुझे लगता है कि शायद ट्विटर पर आप इस तरह के शब्दों और टिप्पणियों के साथ सबकी नजरों में रहते हैं। अगर भारत के पीएम की सुरक्षा एक मुद्दा है, तो मुझे यकीन नहीं है कि देश में क्या सुरक्षित है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co