ऐश्वर्या राय बच्चन ने दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
ऐश्वर्या राय बच्चन ने दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएंSocial Media

ऐश्वर्या राय बच्चन ने दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने रक्षाबंधन के मौके पर अपने फैन्स को खास अंदाज में सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी हैं।

आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके सुरक्षा की कामना कर रही है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने तमाम फैंस को रक्षाबंधन की बधाई दे रहे हैं। ऐसे में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने रक्षाबंधन के मौके पर अपने फैन्स को खास अंदाज में सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती है, लेकिन आज रक्षाबंधन के मौके पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर सभी को शुभकामनाएं दी है। ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह कैमरे की ओर देखते हुए पोज दे रही हैं। उन्होंने ब्लैक कलर का फॉर्मल कोट पहना हुआ है। ऐश्वर्या हमेशा की तरह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।

दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं:

अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ऐश्वर्या राय ने लिखा है, "सभी को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं। अपने भाई-बहनों के साथ इस पल को संजोएं और खास यादें बनाएं।"

'पोन्नियन सेलवम' में आएंगी नजर:

वहीं अगर ऐश्वर्या राय के वर्क फ्रंट की बात करे, तो ऐश्वर्या इन दिनों मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियन सेलवम' की शूटिंग में बीजी चल रहीं हैं। पिछले दिनों ही वह शूटिंग के लिए रवाना हुई थीं। फिल्म में ऐश्वर्या डबल रोल में हैं। वह राजकुमारी नंदिनी और रानी मंदाकिनी देवी (नंदिनी की मां) का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जायेगा। इसका पहला पार्ट साल 2022 में आएगा।

कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म:

फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' की बात करें, तो यह एक तमिल पीरियड ड्रामा है। फिल्म में विक्रम, कार्थी, जय रवि, जयराम ऐश्वर्या राय बच्चन और तृषा लीड भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषाओं में रिलीज की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co