Aishwarya Rai Walked the Ramp in White gown at Paris Fashion Week
Aishwarya Rai Walked the Ramp in White gown at Paris Fashion WeekSocial Media

पैरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय ने व्हाइट गाउन में किया रैंप वॉक, वायरल हुईं तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) इन दिनों पैरिस फैशन वीक के सिलसिले में फ्रांस में हैं।एक्ट्रेस ने एक कॉस्मैटिक ब्रैंड के लिए उन्होंने रैम्प वॉक किया।

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) इन दिनों पैरिस फैशन वीक के सिलसिले में फ्रांस में हैं। वो यहां अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी अराध्या के साथ पहुंची हैं। रविवार को एक कॉस्मैटिक ब्रैंड के लिए उन्होंने रैम्प वॉक किया। इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

सामने आई तस्वीरें:

पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय व्हाइट ड्रेस में रैंप वॉक करती नजर आ रहीं हैं। खुले बाल और न्यूड मेकअप में ऐश्वर्या का लुक देखने लायक है। ऐश्वर्या के इस अंदाज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। उनकी इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं।

वहीं अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रात में एफिल टावर का खूबसूरत नजारा दिख रहा है। वीडियो को पोस्ट करते हुए अभिषेक ने कैप्शन में लिखा है, "जब पेरिस चमकता है।" बैकग्राउंड में गाना La Vie en Rose बज रहा है।

लंबे समय बाद गई विदेश:

बता दें कि, ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ पैरिस में हैं। अभिषेक बच्चन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वहां की वीडियो क्लिप पोस्ट की है। कोरोना की वजह से अभिषेक और उनकी फैमिली का ज्यादातर वक्त घर पर ही गुजरा है। ऐश्वर्या राय करीब 2 साल बाद विदेश गई हैं।

ऐश्वर्या ने हाल ही में पूरी की शूटिंग:

वहीं अगर ऐश्वर्या राय के वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में ऐश्वर्या राय ने अपनी अपकमिंग साउथ फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' (Ponniyin Selva) की शूटिंग हैदराबाद और मध्य प्रदेश में पूरी की है।

कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म:

फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' की बात करें, तो यह एक तमिल पीरियड ड्रामा है। फिल्म में विक्रम, कार्थी, जय रवि, जयराम ऐश्वर्या राय बच्चन और तृषा लीड भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषाओं में रिलीज की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co