PUBG बैन के बाद FAU-G गेम लाए अक्षय कुमार, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

हाल ही में भारत का चर्चित गेम PUBG को बैन कर दिया गया, जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जल्द ही मल्टीप्लेयर एक्शन गेम FAU-G लेकर आ रहे हैं।
PUBG बैन के बाद FAU-G गेम लाए अक्षय कुमार
PUBG बैन के बाद FAU-G गेम लाए अक्षय कुमारSocial Media

हाल ही में भारत का चर्चित गेम PUBG को बैन कर दिया गया, जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जल्द ही मल्टीप्लेयर एक्शन गेम FAU-G लेकर आ रहे हैं। अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर PUBG को टक्कर देने वाले गेम FAU-G के बारे में जानकारी दी है। इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा। वीर ट्रस्ट भारत के बहादुरों को श्रद्धांजलि और समर्थन देता है। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर अकाउंट पर इससे जुड़ी पोस्ट शेयर की है।

अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्ट:

अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करते हुए एक्शन गेम FAU-G पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। मनोरंजन के अलावा प्लेयर्स इसके जरिये सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जान सकेंगे। इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा।"

इस गेम की खासियत:

अक्षय कुमार द्वारा लॉन्च किए इस गेम में एक और खास चीज इस गेम में की है। इस खेल के द्वारा होने वाली कुल कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के वीर पोर्टल को जाएगा। मालूम हो कि, कुछ साल पहले अक्षय कुमार ने ही भारत के वीर एप्लिकेशन को लॉन्च किया था, जिसमें कोई भी व्यक्ति कितनी भी धनराशि भारत के शहीद जवानों के परिवारों के लिए डोनेट कर सकता है।

बता दें कि, अक्षय यह गेम भारतीय प्लेयर्स के लिए लेकर आ रहे हैं। FAU-G गेम से जुड़े बाकी डीटेल्स अभी सामने नहीं आए हैं। अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस गेम का एक पोस्टर शेयर किया है और उसपर Coming Soon लिखा नजर आ रहा है। ऐसे में जल्द ही मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर गेमर्स के लिए उतारा जा सकता है।

अक्षय कुमार द्वारा लॉन्च किए गए इस गेम की काफी तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं। हालांकि यूजर इंटरफेस के हिसाब से ये गेम किस हद तक पब-जी को टक्कर दे पाएगा ये तो गेम लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com