जवानों से मिलने कश्मीर पहुंचे अक्षय कुमार, फौजियों के साथ किया भांगड़ा

अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जवानों से मिलने कश्मीर में सेना के एक अग्रिम पोस्ट पर पहुंचे। इस दौरान की कई तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
जवानों से मिलने कश्मीर पहुंचे अक्षय कुमार
जवानों से मिलने कश्मीर पहुंचे अक्षय कुमारSocial Media

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कश्मीर पहुंचे हैं। अक्षय कुमार गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में स्थित नियंत्रण रेखा के पास तुलैल के नीरू गांव पहुंचे। यहां तैनात जवानों के साथ उन्होंने ना सिर्फ अपना समय बिताया बल्कि जमकर डांस भी किया। इस दौरान की कई तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

स्कूल के भवन निर्माण के लिए दिए एक करोड़:

सूत्रों के अनुसार, अभिनेता आज दोपहर करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर से तुलैल के नीरू गांव पहुंचे।उनका नीरू गांव में सेना और बीएसएफ जवानों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है। अक्षय कुमार ने नीरू गांव में स्कूल भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दिए हैं। उन्होंने नीरू गांव में सेना और बीएसएफ के जवानों से बातचीत की। साथ ही वहां तैनात बीएसएफ यूनिट द्वारा आयोजित एक समारोह में स्थानीय लोगों के साथ डांस भी किया।

बीएसएफ ने किया ट्वीट:

अभिनेता के इस दौरे पर बीएसएफ ने कई ट्वीट किए हैं। बीएसएफ कश्मीर ने अपने एक ट्वीट में कहा कि देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में अभिनेता अक्षय कुमार सीमा की सुरक्षा में तैनात सेना के जवानों से मिलने आए। बीएसएफ ने अपने ट्विटर पर अक्षय की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं।

अक्षय कुमार ने शेयर की तस्वीरें:

अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के बहादुरों के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। अभिनेता ने अपनी इस यात्रा को एक विनम्र अनुभव बताया है। अक्षय कुमार ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "यहां आना हमेशा एक अद्भुत और विनम्र अनुभव होता है। असली नायकों से मिलकर मेरे दिल में उनके प्रति सदैव सम्मान भर जाता है।"

जवानों के प्रति है विशेष लगाव:

बता दें कि, अक्षय कुमार का भारतीय सेना और जवानों के प्रति खास लगाव है। साल 2017 में उन्‍होंने फौजियों के लिए 'भारत के वीर' नाम से एक पहल भी शुरू की थी। इसके जरिए देश और जनता की सुरक्षा के कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए अर्धसैनिक बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के परिवारों को सहायता दी जाती है।

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म:

वहीं अगर अभिनेता अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें, तो फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार 'राम सेतु', 'पृथ्वीराज', 'बेल बॉटम', 'बच्चन पांडे' और 'रक्षा बंधन' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co