अक्षय कुमार ने 'बेल बॉटम' के लिए फीस कम करने वाली रिपोर्ट को ​बताया फेक

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक पोस्ट शेयर कर, उस खबर को खारिज किया है, जिसमें दावा किया गया था कि, उन्होंने फिल्म बेल बॉटम के लिए फीस कम कर दी है।
अक्षय कुमार ने 'बेल बॉटम' के लिए फीस कम करने वाली रिपोर्ट को ​बताया फेक
अक्षय कुमार ने 'बेल बॉटम' के लिए फीस कम करने वाली रिपोर्ट को ​बताया फेकSocial Media

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में एक फिल्म 'बेल बॉटम' भी शामिल है। अक्षय कुमार की इस फिल्म की शूटिंग हो चुकी है, ऐसे में अब एक्टर की फीस को लेकर एक खबर सामने आई थी, जिसका जवाब खुद खिलाड़ी कुमार ने दिया है।

पता चला है कि, अभिनेता अक्षय कुमार से फिल्म के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने फीस कम लेने की गुजारिश की थी। बॉलीवुड हंगामा की एक खबर की मानें, तो अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' के लिए करीब 30 करोड़ रुपए कम किए थे। हालांकि इसके बाद ट्विटर पर सुपरस्टार अक्षय कुमार ने इसको लेकर रिएक्ट किया है।

अक्षय कुमार ने किया ट्वीट:

अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को ट्विटर पर उस खबर को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि, उन्होंने अपनी फीस कम कर दी है। अक्षय ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से इमोजी के ज़रिए अपनी नाख़ुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा, "सुबह उठते ही इस तरह के फर्जी स्कूप्स सामने आए हैं तो...।" बता दें, 'बेल बॉटम' को वाशु भगनानी ने प्रोड्यूस किया है। वाशु ने भी ट्विटर के ज़रिए इन ख़बरों को गलत बताया है। वाशु ने ट्विटर अकाउंट से लिखा है, "इस ख़बर में कोई सच्चाई नहीं है।"

वायरल हो रहा है पोस्ट:

अभिनेता अक्षय कुमार का ये पोस्ट काफी ज्यादा चर्चा में है और फैंस इस पोस्ट को लगातार शेयर कर रहे हैं। इतना तो तय हो गया है कि, इस फिल्म के लिए उन्होंने किसी तरह की फीस कम नहीं की है।

फिल्म में ये कलाकार आएंगे नजर:

वहीं अगर अक्षय कुमार की फिल्म 'बेलबॉटम' के बारे में बात करें, तो यह फिल्म कोरोना वायरस पैनडेमिक के दौरान शूट की गयी है और इसका टीज़र भी पिछले साल ही जारी कर दिया गया था। स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल के लिए मशहूर अक्षय कुमार ने 'बेलबॉटम' की शूटिंग स्कॉटलैंड में की थी। 'बेलबॉटम' का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है। फिल्म में वाणी कपूर फीमेल लीड में हैं, जबकि लारा दत्ता और हुमा कुरैशी अहम किरदारों में नज़र आएंगे।

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में:

वहीं अगर अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें, तो अक्षय कुमार इसके अलावा पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, राम सेतु और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा बिजी हैं। इसके अलावा रक्षाबंधन भी पाइपलाइन में हैं। इतना तो तय है कि आने वाले समय में काफी बड़े बड़े धमाके करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com