'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के दौरान दिखा आलिया भट्ट का बेबी बंप
राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स और प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। आलिया भट्ट इन दिनों अपने हस्बैंड और फिल्म के हीरो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के प्रमोशन में व्यस्त चल रहीं हैं। हाल ही में वह एक लंबे समय बाद प्रमोशन के दौरान ही रणबीरके साथ स्पॉट की गईं। इस दौरान आलिया का बेबी बंप साफ़ तौर दिखाई दिया। बस फिर क्या था दोनों की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होना शुरू हो गईं हैं।
दिखा आलिया भट्ट का बेबी बंप:
दरअसल, हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 'ब्रह्मास्त्र' के निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ मुंबई के इनफिनिटी मॉल के बाहर नजर आए। आलिया की प्रेगनेंसी के चर्चे तो काफी समय से चल रहे हैं, लेकिन इस दौरान पहली बार ऐसा हुआ जब आलिया का बेबी बंप साफ नजर आया और वह रणबीर के साथ काफी खुश नजर आ रही थीं। आलिया ने इस दौरान ब्राउन कलर का रैप ड्रेस पहन रखा था, जो पेट से थोडा फीटिंग का था। इसी कारण आलिया का बेबी बंप साफ़ नज़र आ रहा था। इस दौरान रणबीर कपूर ऑल ब्लैक कैजुअल लुक में नजर आए। हालांकि, इस ड्रेस में आलिया बेहद क्यूट नजर आ रही थी।
आलिया और रणबीर ने फोटोग्राफरों को दिए पोज :
इन फोटोज को देख कर साफ़ समझ आरहा है कि, इस दौरान आलिया और रणबीर ने काफी खुश होकर फोटोग्राफरों को पोज दिया। कई फोटोज में उनके साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के डायरेक्टर और रणबीर के दोस्त अयान मुखर्जी भी मौजूद दिखाई दिए। इन सभी तस्वीरों में आलिया का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। बस फिर क्या था, आलिया भट्ट की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस उनका इस लुक को भी काफी पसंद कर रहें हैं।
खबरों की मानें तो, आलिया भट्ट इन दिनों अपने प्रेगनेंसी टाइमिंग में भी कई इवेंट और कई जगह स्पॉट की जा रही है। इससे यह समझ आरहा है कि, वह अपनी प्रेगनेंसी को काफी एंजॉय कर रही है। इसके साथ ही वह लगातार अपने काम में भी व्यस्त रहती है। बता दें, ब्रह्मास्त्र फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्सीटेंड हैं, फिल्म में पहले गाने केसरिया को भी काफी पसंद किया जा रहा है। केसरिया गाने में रणबीर और आलिया की केमिस्ट्री को देख कर फैंस ने कपल की जमकर तारीफ की।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।