मोशन पोस्टर लॉन्चिग में जाना आलिया को पड़ा महंगा, BMC ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

आलिया (Alia Bhatt) हाल ही में 'ब्रह्मास्‍त्र' (Brahmastra) के मोशन पोस्‍टर लॉन्‍च इवेंट में पहुंची थीं। जिसके बाद आलिया के खिलाफ क्वारंटीन के नियमों के उल्लंघन को लेकर BMC कार्रवाई कर सकती है।
Alia bhatt
Alia bhattSocial Media

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं।आलिया इन दिनों अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था। इसी बीच खबर आई है कि, आलिया भट्ट के खिलाफ क्वारंटाइन के नियमों के उल्लंघन को लेकर बीएमसी कार्रवाई कर सकती है। आलिया भट्ट कोविड नियमों को तोड़ते हुए अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली गई थीं। बीएमसी ने आलिया भट्ट पर कोविड-19 गाइडलाइंस के उल्‍लंघन का आरोप लगाया है।

बता दें कि, आलिया के खिलाफ होम क्वारंटाइन नियम तोड़ने के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है। करण जौहर (Karan Johar) के यहां आठ दिसंबर को हुई पार्टी में शामिल होने वाली आलिया भट्ट की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन कोविड नियमों के तहत आलिया भट्ट को बीएमसी ने 14 दिन होम क्वारंटीन रहने को कहा था। लेकिन आलिया भट्ट ने इसकी जरा भी परवाह ना करते हुए अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के लिए दिल्ली चली गईं।

स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष ने कही यह बात:

बीएमसी जन स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष राजुल पटेल ने कहा, "मैंने डीएमसी स्वास्थ्य विभाग को आलिया भट्ट के खिलाफ होम क्वारंटीन नियम तोड़ने के लिए केस दर्ज करने का आदेश दिया है। वह एक रोल मॉडल हैं, ऐसे में उन्हें जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए था। नियम सबके लिए समान हैं।"

कोरोना के चपेट में आए ये सेलेब्स:

आपको बता दें कि, करण जौहर, रिया कपूर के यहां हुई पार्टी में करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, सीमा खान और उनके 10 साल के बेटे समेत आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सीमा को फिलहाल अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं बीएमसी को संजय कपूर और उनके ड्राइवर की कोविड जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

वहीं संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर और शनाया कपूर की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिसके बाद बीएमसी की टीम मुंबई के जुहू में संजय कपूर के निवास हिरालय पहुंची। PPE किट से लैस बीएमसी कर्मचारियों ने पूरे घर को सैनिटाइज किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com