फेलियर से हमेशा कुछ सीखा ही है : रणबीर कपूर
फेलियर से हमेशा कुछ सीखा ही है : रणबीर कपूरSocial Media

फेलियर से हमेशा कुछ सीखा ही है : रणबीर कपूर

पिछले दिनों एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान हमारी मुलाकात रणबीर कपूर से हुई तो हमने उनसे उनकी फिल्म को लेकर काफी बातचीत की। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।

राज एक्सप्रेस। फिल्म ब्रह्मास्त्र की अपार सफलता के बाद एक्टर रणबीर कपूर अपनी अगली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में नजर आएंगे जो कि सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पिछले दिनों एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान हमारी मुलाकात रणबीर कपूर से हुई तो हमने उनसे उनकी फिल्म को लेकर काफी बातचीत की। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।

Q

आपको यह फिल्म कैसे ऑफर हुई ?

A

मुझे याद है, लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा 2 हिट हुई थी और मैंने लव को मैसेज किया और इच्छा जताई कि मैं उसके साथ काम करना चाहूंगा। फिर उसके कुछ महीनों बाद हम मिले और हम साथ में एक एक्शन फिल्म करने वाले थे जिसमें अजय सर भी थे लेकिन डेट्स न मिल पाने के कारण हम साथ काम नहीं कर पाए। फिर कुछ दिनों बाद मुझे लव ने तू झूठी मैं मक्कार की कहानी सुनाई और मुझे मेरे किरदार के बारे में भी बताया। फिल्म की कहानी और किरदार मुझे काफी पसंद आया और हमने फिल्म शुरू कर दी।

Q

श्रद्धा के साथ आपकी केमेस्ट्री काफी अच्छी लग रही है, इस नई जोड़ी के बारे में क्या कहेंगे ?

A

श्रद्धा के साथ मैं काफी टाइम से काम करना चाहता था। श्रद्धा काफी पॉपुलर और एक अच्छी एक्ट्रेस हैं। उनके अंदर एक पॉजिटिव एनर्जी है और उनके साथ इस फिल्म में काम करके बहुत मजा आया। मुझे लगता है कि इस फिल्म के लिए वो परफेक्ट चॉइस हैं क्योंकि वो एक शर्मीली टाइप की इंसान नहीं हैं।

Q

आपको इंडस्ट्री में पंद्रह साल से भी ज्यादा का समय हो गया है, क्या आप अभी तक की जर्नी से संतुष्ट हैं?

A

हां, मैं अपनी अभी तक की जर्नी से काफी संतुष्ट हूं। इस जर्नी के दौरान लगभग मैंने 18 से 19 फिल्में की हैं और सभी की सभी फिल्में मेरी चॉइस थी। मुझे इस बात की खुशी है कि इस जर्नी के दौरान मैंने कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ भी काम किया लेकिन खुद को कभी प्रेशर में नहीं देखा। मैं उस किस्म का इंसान नहीं हूं कि मुझे पंद्रह साल हो गए तो अब खुद को कुछ समझने लगूं। मैंने हमेशा अपने फेलियर से कुछ न कुछ सीखा ही है और बहुत हार्ड वर्क किया है।

Q

आपकी एक्शन फिल्म शमशेरा फ्लॉप हो गई, फिर भी आपने एनिमल फिल्म साइन की जो कि एक एक्शन फिल्म है?

A

मैं ऐसा एक्टर नहीं हूं जो कि बॉक्स ऑफिस रिजल्ट देखकर फिल्में साइन करता हो। मैंने एनिमल फिल्म साइन की, उसके और भी कई कारण हैं। रही बात फिल्म शमशेरा की तो मैंने उस फिल्म को भी अपना हंड्रेड परसेंट दिया था। मैंने उस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी और पूरे 130 दिन शूट किए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com