लॉकडाउन में अमिताभ बच्चन ने भी की घर के कामों में मदद, कही यह बात

अमिताभ बच्चन इन दिनों शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में नजर आ रहे हैं। शो के दौरान बिग बी ने खुलासा किया है कि, उन्होंने लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर में क्या किया।
लॉकडाउन में अमिताभ बच्चन ने भी की घर के कामों में मदद
लॉकडाउन में अमिताभ बच्चन ने भी की घर के कामों में मददSocial Media

महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों रियलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में नजर आ रहे हैं। अमिताभ यहां शो खेलने के साथ ही हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स के साथ भी बातचीत करते हैं। इस दौरान अमिताभ खुद से जुड़ी हुई भी कई बातें शेयर करते रहते हैं। इसी बीच अमिताभ ने बताया है कि उन्होंने लॉकडाउन के समय में क्या किया। 'कौन बनेगा करोड़पति' के गुरुवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि, उन्होंने लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर क्या-क्या चीजें की हैं। हॉटसीट पर बैठीं मध्य प्रदेश से आईं कंटेस्टेंट आकांक्षा पांडे के साथ खेल को खेलते हुए ये भी बताया कि, उन्हें घर का कौन सा काम करना नहीं पसंद है।

कंटेस्टेंट ने बिग बी से पूछा सवाल:

बीते दिन रियलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के बीते एपिसोड में मध्यप्रदेश की आकांक्षा पांडे कंटेस्टेंट के रूप में नजर आईं। आकांक्षा की मदद के लिए एक्स्पर्ट के रूप में ऋचा अनिरुद्ध पहुंची थीं। इस दौरान बातचीत में ऋचा ने अमिताभ ने पूछा कि, सर आपने लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर क्या काम किए?

बिग बी ने दिया जवाब

ऋचा अनिरुद्ध के इस सवाल के जवाब में अमिताभ ने साफ बताया कि, उन्होंने भी घर पर रहकर कई काम लॉकडाउन में किए हैं। अमिताभ ने बताया कि, उन्होंने लॉकडाउन में घर पर रहकर झाड़ू-पोछा करना और टॉयलेट साफ करना जैसे काम किए हैं। अमिताभ ने बताया कि, उन्हें खाना बनाना नहीं आता है। इसलिए उन्होंने खाना नहीं बनाया, लेकिन बाकी काम उन्होंने लॉकडाउन में घर पर रहते हुए किए हैं।

बता दें कि, शो की शुरुआत कंटेस्टेंट आशीष शर्मा से हुई। आशीष इस शो पर 1 लाख 60 हजार रुपए जीतकर गए। वहीं इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में जीत कर मध्यप्रदेश के इंदौर से कंटेस्टेंट आकांक्षा पांडे आईं और अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठीं। उन्होंने बताया वो एक हाउस वाइफ हैं और कई कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रही हैं। आकांक्षा ने इस गेम को शानदार तरीके से खेला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com