क्रूज ड्रग्स मामले में अनन्या पांडे आज फिर NCB के सामने होंगी पेश, जानें डिटेल

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में अब बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) का नाम भी जुड़ गया है। एनसीबी ने इस मामले में आज फिर अनन्या को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
क्रूज ड्रग्स मामले में अनन्या पांडे आज फिर NCB के सामने होंगी पेश, जानें डिटेल
क्रूज ड्रग्स मामले में अनन्या पांडे आज फिर NCB के सामने होंगी पेश, जानें डिटेलSocial Media

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में अब बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) का नाम भी जुड़ गया है। एनसीबी ने गुरूवार को अनन्या पांडे को समन भेजा था और पूछताछ के लिए बुलाया था। अनन्या पांडे से आज फिर से (22 अक्टूबर) को पूछताछ की जाएगी। अनन्या पांडे को आज सुबह 11 बजे फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। गुरुवार को अनन्‍या अपने पिता और अभिनेता चंकी पांडे के साथ एनसीबी कार्यालय पहुंची थी।

बता दें कि, व्हाट्सएप चैट को लेकर गुरुवार को अनन्या पांडे से पूछताछ होनी थी। हालांकि सूत्रों का कहना है कि, गुरुवार को अनन्या से ज्यादा पूछताछ नहीं हो पाई है। यही वजह है कि, एजेंसी ने शुक्रवार सुबह 11 बजे फिर से अभिनेत्री को पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर बुलाया गया है।

गुरुवार को दो घंटे तक की गई पूछताछ:

अनन्या पांडे से बीते दिन गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने करीब दो घंटे तक पूछताछ की। एनसीबी ने अनन्‍या के मुंबई स्थित घर पर छापा मारा और क्रूज ड्रग्‍स मामले की जांच के लिए उनका लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किया था।

आर्यन खान के फोन में अनन्या संग व्हाट्सएप चैट मिलने के बाद एक्ट्रेस को एनसीबी से समन मिला था। बताया जा रहा है कि, आर्यन-अनन्या की इस चैट में नशे को लेकर बातचीत हो रही थी। इस चैट के बाद एनसीबी एक्शन में आई है। ये चैट सुनवाई के दौरान अदालत को सौंपी गई थी।

आपको बता दें कि, बीते दिन बुधवार 20 अक्टूबर को सेशन कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज की थी, जिसमें उन्होंने व्हाटसऐप चैट का हवाला भी दिया था। बता दें, अनन्या पांडे के घर पहुंचने के दौरान कल एनसीबी शाहरुख़ खान के घर 'मन्नत' भी पहुंची थी। बताया है रहा है कि, एनसीबी कुछ कागज़ी काम के लिए शाहरुख़ खान के घर पहुंचे थी, इसलिए थोड़ी देर में वो वहां से निकल गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com