अंकिता लोखड़े ने लिखा खुला खत
अंकिता लोखड़े ने लिखा खुला खतSocial Media

अंकिता लोखड़े ने लिखा खुला खत, रिया चक्रवर्ती पर साधा निशाना

अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अंकिता ने हाल ही में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इस केस की आरोपी रिया पर निशाना साधा है।

सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड और केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने इस केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद गिरफ्तार किया है। रिया भायखला की महिला जेल में बंद हैं। रिया के जेल पहुंचते ही अंकिता ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने खुद पर इस्तेमाल हुए 'सौतन' और 'विधवा' जैसे शब्‍दों के साथ केस की आरोपी रिया पर निशाना साधा है। बता दें कि, सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड रही अंकिता लोखंडे शुरुआत से ही सुशांत के परिवार वालों के साथ खड़ी हैं।

अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार के लिए इंसाफ की मांग भी करती रहती हैं। इस बार अंकिता लोखंडे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लंबा-चौड़ा नोट साझा किया है। इस नोट में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में वह क्या महसूस करती हैं, यह बताया है। साथ ही रिया चक्रवर्ती पर निशाना भी साधा है।

अंकिता लोखंडे ने शेयर किया पोस्ट:

अंकिता लोखंडे ने अपने नोट में लिखा है, "मुझ से मीडिया बार-बार पूछता है कि, क्या लगता है कि, यह कत्ल है या आत्महत्या? इसलिए मैं साफ करना चाहती हूं कि मैंने कभी नहीं कहा कि, यह कत्ल है या इसके लिए कोई विशेष शख्स जिम्मेदार है। मैंने हमेशा मेरे दिवंगत दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की बात कही है। मैं उसके परिवार के साथ खड़ी हूं और जांच एजेंसियों का सच बाहर आना चाहिए।"

अंकिता लोखंडे ने अपने नोट में आगे लिखा, "महाराष्ट्रीयन और भारतीय नागरिक होने के नाते मुझे राज्य सरकार/पुलिस और केंद्र सरकार पर पूरा भरोसा है। जब सार्वजनिक तौर पर मेरे लिए 'सौतन' और 'विधवा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल हुआ, तो मैंने उस पर कभी जवाब नहीं दिया। मैं सिर्फ 2016 तक सुशांत सिंह राजपूत और उनके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताने के लिए आगे आई थी।"

रिया चक्रवर्ती को लेकर कही यह बात:

अंकिता लोखंडे ने अपनी पोस्ट में आगे रिया चक्रवर्ती पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा, "जब वह अच्छे से सुशांत की दिमागी हालत के बारे में जानती थी कि, वह डिप्रेशन में हैं तो क्या उन्हें एक डिप्रेस्ड व्यक्ति को ड्रग्स का सेवन करने देना चाहिए था?" उनकी हालत इस कदर बिगड़ गई थी कि कोई भी व्यक्ति वही कदम उठाता, जो सुशांत ने उठाया, उस वक्त वह सुशांत के सबसे ज्यादा करीब थी।

अंकिता लोखंडे ने आगे लिखा, "उनके मुताबिक, उन्होंने फैमिली को इलाज़ के बारे में बताया, लेकिन वह कभी ड्रग्स सेवन के बारे में कभी भी परिवार को नहीं बताया। मुझे यकीन है, ऐसा उन्होंने इसलिए नहीं किया, क्योंकि शायद उन्हें खुद इसका सेवन करने में मज़ा आ रहा था।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com