अनु मलिक पर लगा इजराइल के नेशनल एंथम की धुन चुराने का लगा आरोप, क्या है मामला

बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनु मलिक (Anu Malik) पर इजराइल के नेशनल एंथम की धुन चुराने का आरोप लगा है। उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
अनु मलिक पर लगा इजराइल के नेशनल एंथम की धुन चुराने का लगा आरोप
अनु मलिक पर लगा इजराइल के नेशनल एंथम की धुन चुराने का लगा आरोपSocial Media

बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनु मलिक (Anu Malik) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। कभी मीटू के आरोपों को लेकर तो कभी शो में अपनी ओवरएक्टिंग को लेकर। अनु मलिक एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से कंपोजर पर इजराइल के नेशनल एंथम की धुन चुराने का आरोप लगाया है।

क्या है मामला:

दरअसल, हाल ही में टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों के दौरान इजराइल के जिमनास्ट डोल्गोपयात ने गोल्ड मेडल जीता और अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान बजाई गई नेशलन एंथम की धुन की तरफ यूजर्स का ध्यान गया। धुन को सुनने के बाद यूजर्स ने अनु मलिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि, इजराइल का राष्‍ट्रीय गान और 1996 में आई फिल्‍म 'दिलजले' में अनु मलिक के गाने 'मेरा मुल्‍क मेरा देश' दोनों की धुन काफी मिलती जुलती है।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहें हैं अनु मालिक:

अनु मलिक को ट्रोल करते हुए सभी उनका मजाक बना रहे हैं। कई लोग अनु मलिक को कॉपी करने के लिए उन पर निशाना साध रहे हैं। यूजर्स अनु मालिक को ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि, इजराइल का नेशनल एंथम से मिलता हुआ म्यूजिक अनु मलिक का गाना 'मेरा मुल्क मेरा देश है' (Mera Mulk Mera Desh). कुछ कह रहे हैं कि, अनु मलिक को कॉपी करने के लिए दूसरे देश का नेशनल एंथम ही मिला।

वहीं अगर टोक्यो में हुए उस मुकाबले की बात करें, तो डोल्‍गोपयात ने स्‍पेन के रेडर्ली जपाटाको टाईब्रेक में मात देकर फ्लोर एक्‍सरसाइज का गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया। फाइनल्‍स में इजराइली खिलाड़ी और जपाटा दोनों ने 14.933 अंक हासिल किए। समान अंक होने के बाद डोल्‍गोपयात को गोल्‍ड दिया गया, क्‍योंकि उन्‍होंने जपाटा की तुलना में थोड़ा मुश्किल प्रयास किया था।

यहां देखें सोशल मीडिया यूजर्स के ट्वीट-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com