आर्यन खान की जमानत पर आज भी जारी रहेगी सुनवाई, आरोपियों की कोविड रिपोर्ट आई नेगेटिव

क्रूज़ ड्रग्स मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन ख़ान (Aryan Khan) की जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में आज गुरुवार को सुनवाई होगी।
Aryan Khan bail hearing will continue even today
Aryan Khan bail hearing will continue even todaySocial Media

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों ड्रग्स केस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस मामले की जाँच जारी अभी भी जारी है। आर्यन खान की जमानत याचिका पर कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज कोर्ट आर्यन की जमानत पर अपना फैसला सुनाएगा।

बेल याचिका पर आज होगी सुनवाई:

बता दें कि, आज गुरुवार को मुंबई की अदालत में आर्यन खान और अन्य आरोपी अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा की बेल याचिकाओं पर सुनवाई होगी। बीते दिन बुधवार को कोर्ट में NCB ने दावा किया कि, आर्यन खान ने तस्करों से बल्क ड्रग्स के बारे में बातचीत की है और अभिनेता अरबाज मर्चेंट के जरिए ड्रग्स की खरीद करता था, जिसके बाद सुनवाई आज के लिए टल गई थी।

एनसीबी ने किया दावा:

बीते दिन बुधवार को एनसीबी ने कोर्ट में कहा कि, भले ही आर्यन के पास ड्रग्स नहीं मिली हो लेकिन वो ड्रग्स पेडलर के संपर्क में था। ये एक बड़ी साजिश है, इसकी जांच जरूरी है। इतना ही नहीं एनसीबी ने यह भी कहा कि, आर्यन खान मादक पदार्थों की अवैध खरीद और वितरण में शामिल था। एनसीबी ने यह भी बताया कि, अरबाज मर्चेंट के जूतों से रेड के दौरान 6 ग्राम चरस भी बरामद की गई थी।

आर्यन खान की कोविड-19 रिपोर्ट आई नेगेटिव:

वहीं आर्थर रोड जेल के अधीक्षक नितिन वायचल ने कहा कि, आर्यन खान और 5 अन्य की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद आरोपियों को कॉमन सेल में भेज दिया गया है। वायचल ने कहा कि, उन्हें बाहर से या घर का खाना देने की अनुमति नहीं है। इस लिए आर्यन और अन्य आरोपी जेल का खाना खा रहे हैं। खान को अन्य कैदियों की तरह कंबल और चादर दी गई है।

ये है पूरा मामला:

आपको बता दें कि, एनसीबी ने 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप पर चल रही रेव पार्टी में रेड मारी थी। इस छापेमारी में 13 ग्राम कोकीन, 21 ग्राम हशीश, एमडीएमए की 12 गोलियां, 5 ग्राम एमडी और 6 ग्राम चरस बरामद हुई। अब तक दो नाइजीरियाई नागरिक सहित 20 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों की बेल याचिका पर एनडीपीएस कोर्ट सुनवाई कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com