आर्यन खान ने जमानत के लिए मुंबई सेशन कोर्ट में दायर की याचिका, सोमवार को होगी सुनवाई

बीते दिन शुक्रवार को आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था। अब एक बार फिर से उनकी बेल के लिए मुंबई सेशन कोर्ट में एप्लीकेशन दायर की गई है।
Aryan Khan files petition in Mumbai Sessions Court for bail
Aryan Khan files petition in Mumbai Sessions Court for bailSocial Media

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इस वक्त जेल में हैं। आर्यन खान को ड्रग्स केस में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। आर्यन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शुक्रवार को उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था। अब एक बार फिर से उनकी बेल के लिए मुंबई सेशन कोर्ट में एप्लीकेशन दायर की गई है।

सोमवार को होगी सुनवाई:

आर्यन खान के वकील वकील सतीश मानशिंदे ने मुंबई सेशन कोर्ट में एप्लीकेशन दायर की है, जिसकी सुनवाई कल सोमवार 11 अक्टूबर को होगी। बता दें, आर्यन खान इस समय आर्थर रोड जेल में हैं। उन्हें 3-5 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेल में रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टारकिड को जेल के बैरक नंबर 1 में अरबाज मर्चेंट के साथ रखा गया है। जेल में उनके साथ आम कैदी के जैसा ही बर्ताव किया जा रहा।

आर्थर रोड जेल के क्वारंटीन सेल में हैं आर्यन:

बता दें कि, कोर्ट ने आर्यन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है, जिसके बाद उन्हें आर्थर रोड जेल में शिफ्ट कर दिया है। अभी आर्यन और अरबाज मर्चेंट क्वारंटीन सेल में रखा गया है। 3-5 दिन तक उन्हें क्वारंटीन सेल में रखा गया है। अवधि पूरी होने के बाद उन्हें बाकी कैदियों के साथ रखा जाएगा। वहीं मुनमुन धमेचा को भायखला जेल ले जाया गया है।

तीन अक्टूबर को गिरफ्तार हुए थे आर्यन:

गौरतलब है कि, NCB ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी के बाद आर्यन खान को हिरासत में लिया था। इस क्रूज पर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया था। हिरासत में लेने के बाद आर्यन से कई घंटों तक पूछताछ की गई थी, जिसके बाद तीन अक्टूबर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। आर्यन खान के मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्जेंट को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com