Aryan Khan Drug Case: ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिल सकती है राहत, आज होगी सुनवाई

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में शनिवार 2 अक्टूबर से NCB की कस्टडी में हैं। उनके इस केस की सुनवाई आज होने वाली है।
Aryan Khan Drug Case: ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिल सकती है राहत
Aryan Khan Drug Case: ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिल सकती है राहतSocial Media

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में शनिवार 2 अक्टूबर से NCB की कस्टडी में हैं। उनके इस केस की सुनवाई आज होने वाली है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पास आर्यन खान की कस्टडी आज 7 अक्टूबर तक ही है। आज आर्यन की कस्टडी खत्म होने जा रही है। ऐसे में उन्हें आज मुंबई की एक अदालत में पेश किया जाएगा। आर्यन के वकील एक बार फिर से जमानत के लिए याचिका दायर करेंगे।

खत्‍म हो रही है कस्‍टडी:

बता दें कि, इस ड्रग्‍स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की कस्‍टडी भी खत्‍म हो रही है। दोपहर में जहां तीनों को कोर्ट में पेश किया जाना है, वहीं अरबाज मर्चेंट के वकील ने किला कोर्ट में जमानत की अर्जी दाख‍िल की है। इसके साथ ही वकील ने एक और याचिका दाख‍िल की है और उसमें एनसीबी की जांच पर सवाल उठाए हैं।

NCB ने कोर्ट से कही थी यह बात:

वहीं इससे 4 अक्टूबर को NCB ने कोर्ट में बताया था कि, आर्यन कोडवर्ड में चैटिंग करता था और इसे डीकोड करने के लिए ये कस्टडी जरूरी है। उनके कई चैट्स ये पता चलता है कि, उसका डीलर्स के साथ कनेक्शन है। चैट से साफ है कि, ये एक नेक्सस है और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन भी हुए हैं। आरोपियों ने ड्रग्स पैडलर से डील करने के लिए कोडवर्ड का इस्तेमाल किया है। ऐसे में आरोपियों को रिमांड में आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की जरूरत है।

आर्यन समेत 8 लोगों को किया गया था गिरफ्तार:

मालूम हो कि, 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा के लिए जाने वाले एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों के नाम सामने आए थे। जिन्हें हिरासत में लिया गया। इस दौरान सभी को 3 अक्टूबर को खास पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया। इसके एक दिन बाद ही आर्यन और दो अन्य को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com