कंटेंट को लेकर दर्शकों का एक्सपोजर बढ़ गया है : गुल पनाग
कंटेंट को लेकर दर्शकों का एक्सपोजर बढ़ गया है : गुल पनागRaj Express

कंटेंट को लेकर दर्शकों का एक्सपोजर बढ़ गया है : गुल पनाग

गुल पनाग जल्द ही वेब सीरीज गुड बैड गर्ल में नजर आएंगी जो कि 14 अक्टूबर 2022 को डिजिटल प्लेटफार्म सोनी लिव पर प्रसारित होगी।

राज एक्सप्रेस। शोर और मनोरमा सिक्स फीट अंडर जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी ब्यूटीफुल एक्ट्रेस गुल पनाग जल्द ही वेब सीरीज (Web Series) गुड बैड गर्ल (Good Bad Girl) में नजर आएंगी जो कि 14 अक्टूबर 2022 को डिजिटल प्लेटफार्म (Digital Platform) सोनी लिव (Sony LIV) पर प्रसारित होगी। इस सीरीज में गुल पनाग (Gul Panag) पहली बार लॉयर का किरदार निभा रही हैं। पिछले दिनों गुल पनाग से हमारी मुलाकात हुई। हमने उनसे उनकी इस सीरीज को लेकर काफी बातचीत की। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।

Q

आपने इस सीरीज में काम करने के लिए हां क्यों कहा ?

A

मैंने जैसे ही अपनी लॉ की पढ़ाई खत्म की थी, वैसे ही मुझे इस सीरीज का ऑफर आया। जब मुझे पता चला कि सीरीज में मुझे लॉयर का किरदार निभाना है तो मैं सीरीज के साथ-साथ किरदार को लेकर भी एक्साइटेड हो गई। इसके अलावा मुझे सीरीज का प्लॉट और फिल्म के निर्माता निर्देशक भी अच्छे लगे। सीरीज के निर्माता विकास बहल हैं और डायरेक्टर अभिषेक सेन गुप्ता हैं जो कि काफी अच्छे लोग हैं।

Q

आपने लॉ की पढ़ाई की है तो इससे आपको किरदार निभाने में कितनी मदद मिली ?

A

मेरी लॉ की पढ़ाई ने मेरे किरदार को निभाने में मदद की भी और नहीं भी की क्योंकि हमारी यह सीरीज कोर्ट रूम ड्रामा नहीं है। हां, शूट के दौरान जब मुझे बोला जाता था कि इस सीन को ऐसा करना है तो मैं बोलती थी कि ऐसा रियल लाइफ में नहीं होता है, क्योंकि मुझे इस प्रोफेशन की टेक्निकल नॉलेज थी तो इस तरह आप कह सकते हैं कि लॉ की पढ़ाई ने मदद की।

Q

आजकल बॉक्स ऑफिस पर फिल्में नहीं चल रही हैं, इसका कारण क्या मानती हैं आप ?

A

देखिए, मेरा मानना है कि फिल्में इसलिए नहीं चल रही हैं क्योंकि जो कहानियां आज कल की फिल्मों में दिखाई जा रही हैं वो कहानियां ऑडियंस को पसंद नहीं आ रही हैं। अब आज ऑडियंस घर बैठे हुए कोरियन, मैक्सिकन, स्पेनिश, ईरान का कंटेंट देख रहे है, जिसके चलते ऑडियंस का कंटेंट को लेकर एक्सपोजर बढ़ गया है। अब ऑडियंस घिसी पिटी हुई कहानियां नहीं बल्कि कुछ नया कंटेंट देखना चाहती है इसलिए भी शायद फिल्में नहीं चल रही हैं।

Q

क्या कभी डायरेक्शन में हाथ आजमाना चाहेंगी ?

A

फिलहाल, तो ऐसा कोई प्लान नहीं है लेकिन फ्यूचर में क्या होगा कोई नहीं जानता। अभी इस वक्त मैं एक शॉर्ट फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रही हूं, शायद पांच साल पहले मुझसे कोई पूछता कि क्या आप राइटिंग करेंगी तो मेरा जवाब न ही होता। मेरा एक प्रोडक्शन हाउस भी है और उस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले मैंने दो शॉर्ट फिल्में बनाई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co