बाबिल ने शेयर किए पिता इरफान खान संग व्हॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे इरफान खान के बेटे बाबिल खान अक्सर अपने पिता से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इरफान खान के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की।
बाबिल ने शेयर किया पिता इरफान खान संग व्हॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट
बाबिल ने शेयर किया पिता इरफान खान संग व्हॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉटSocial Media

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे इरफान खान का निधन पिछले साल 29 अप्रैल को हुआ। उनके निधन से उनके फैंस काफी दुखी हुए और उन्हें आज भी याद करते हैं। अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान अक्सर अपने पिता से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। पिता को याद कर वह आज भी इमोशनल होते हैं और सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स बताते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बाबिल ने इरफान खान के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की। इसमें व्हॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट्स थे, जो खूब वायरल हो रहा है।

इरफान खान के बेटे ने शेयर किया पोस्ट:

दिसंबर और मार्च के महीने में इरफान खान ने उन्हें मैसेजेज किए थे। दिसंबर में दिवंगत एक्टर ने लिखा था, "तुम फोन ले आना साथ मैं देख लूंगा।" 17 मार्च को बाबिल को दिवंगत एक्टर ने मैसेज किया था, "बाबिल, उठने के बाद प्लीज मुझे फोन करना।" इसके बाद एक और मैसेज में लिखा था, "फोन करो, अर्जेंट है।"

इरफान खान के बेटे बाबिल ने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "ये वो समय था, जिसे मैं समझा नहीं सकता। मैं अपने वाट्सएप से अनावश्यक चैट डिलीट कर रहा था और मैंने इसे देखा। ये देखकर मैं उन्हें मैसेज करने ही वाला था, जैसे मेरा भाई इधर ही है मेरे साथ।"

लड़की कहने पर बाबिल ने दिया जवाब:

बता दें कि, बीते दिनों बाबिल ने वैलेंटाइन डे पर अपनी एक फोटो शेयर की थी। जिसमें वह अपने स्किन पर फेस मास्क लगाए दिखाई दे रहे थे। उनके इस फोटो पर कुछ लोगों ने कमेंट कर उन्हें लड़की कह दिया। इसके बाद बाबिल ने एक पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था। बाबिल ने अपनी इस पोस्ट में ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा था, "बाहर जाने से पहले जब भी मैं अपने चेहरे पर मास्क या मेकअप लगाता हूं, तो लोग मुझसे पूछते हैं-क्या तुम लड़की हो? मुझे लगता है हर इंसान मर्द और औरत से मिलकर ही बना है।"

आपको बता दें कि, इरफान खान का पिछले साल 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में 53 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्हें एक दिन पहले कोलन इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इरफान दो साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी जूझ रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com