कंगना के ऑफिस पर चला BMC का बुलडोजर, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कही यह बात

कंगना रनौत कुछ देर में चंडीगढ़ से मुंबई के लिए रवाना होंगी। इसी बीच बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर तोड़फोड़ मचा दी। कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर कई ट्वीट किए हैं।
कंगना के ऑफिस पर चला BMC का बुलडोजर
कंगना के ऑफिस पर चला BMC का बुलडोजरSocial Media

बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत कुछ देर में चंडीगढ़ से मुंबई के लिए रवाना होंगी। इस बीच, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने उनके मुंबई स्थित ऑफिस में अवैध निर्माण को लेकर 24 घंटे में दूसरा नोटिस भेजा। बीएमसी की एक टीम उनके ऑफिस पहुंची और अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की। इन लोगों ने कंगना के ऑफिस में बने अवैध निर्माण को तोड़ दिया। पहले कर्मचारियों ने अंदर घुसकर तोड़फोड़ की बाद में उन्होंने बाहर का हिस्सा भी तोड़ा, जेसीबी को दो बार बुलाकर तोड़फोड़ की जा रही है। अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस कार्रवाई पर ट्वीट कर तंज कसा है।

कंगना पहुंची हाइकोर्ट:

अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस कार्रवाई के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है, जिसपर कुछ देर में सुनवाई होगी। उनके वकील रिजवान सिद्दीकी सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंच गए हैं। कंगना ने उनके ऑफिस में तोड़फोड़ होने की जानकारी शेयर की है और कई तस्वीरें शेयर की हैं। सामने आए इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि, कंगना का ऑफिस तोड़ने की पूरी तैयारी में लगे हैं। 20 से ज्यादा लोग जेसीबी मशीन, फावड़े, हथौड़े आदि लेकर उनके बांद्रा वाले ऑफिस पर आ पहुंचे हैं।

कंगना ने किया ट्वीट:

इसपर कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "मणिकर्णिका फिल्म्ज़ में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम।"

एक अन्य ट्वीट में कंगना ने अपने दफ्तर के बाहर मौजूद बीएमसी के अधिकारियों और पुलिस की तस्वीरें शेयर की। जिसमें भारी संख्या में बीएमसी के अधिकारी और पुलिसबल बुलडोजर के खड़े है। तस्वीरों के साथ कंगना ने लिखा, "बाबर और उनकी सेना।"

बता दें कि, सुशांत सिंह केस के बाद शिवसेना से चल रहे पंगे के बीच अभिनेत्री कंगना रनोट आज हिमाचल प्रदेश के मंडी से मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं। शिवसेना ने मुंबई में उनका विरोध करने का प्लान बनाया है, वहीं करणी सेना भी कंगना की सुरक्षा के लिए तैयार है। शिवसेना की धमकियों के बाद केंद्र सरकार ने कंगना को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। कंगना रनौत के साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल, भाई अक्षत व मामा का बेटा शम्मी ठाकुर भी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co