दिहाड़ी मज़दूरों की मदद के लिए आगे आए सलमान खान, देंगे इतने पैसे

कोरोना वायरस के चलते मनोरंजन जगत काफी प्रभावित हुआ है। शूटिंग रुकने से दिहाड़ी मजदूरों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। ऐसे में उनकी मदद के लिए सलमान खान मसीहा बनकर सामने आए हैं।
दिहाड़ी मज़दूरों की मदद के लिए आगे आए सलमान खान
दिहाड़ी मज़दूरों की मदद के लिए आगे आए सलमान खानSocial Media

भारत में चल रही कोरोना वायरस की दूसरी लहर से सभी लोग बहुत परेशान हैं। फिल्म इंडस्ट्री की भी कोरोना के चलते रफ्तार धीमी हो चली है। शूटिंग रुकने से इंडस्ट्री में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों पर संकट के बादल टूट पड़े हैं। ऐसे मे सलमान खान एक बार फिर इन मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। पिछले साल की तरह, सलमान खान इस साल भी फिल्म उद्योग के करीब 25,000 श्रमिकों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए आगे आए हैं।

बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पहले ही COVID-19 से जूझने में काम कर रहे फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए खाना बंटवा रहे हैं। अब उन्होंने फैसला किया है कि, वह बॉलिवुड में काम करने वाले कुल 25 हजार वर्कर्स में हर एक को 1,500 रुपये बाटेंगे। इन वर्कर्स में टैक्नीशन, मेकअप आर्टिस्ट्स, स्टंटमैन और स्पॉटबॉयज शामिल होंगे। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने इंप्लॉइज के प्रसिडेंट बीएन तिवारी ने इस बात को कन्फर्म किया है।

ईटाइम्स से बात करते हुए बीएन तिवारी ने कहा, "मैंने सलमान को लोगों की लिस्ट भेजी थी और वो इनकी मदद करने के लिए तैयार हो गए। उन्होंने वादा किया कि वो इन वर्कर्स की मदद करेंगे’। खबर के मुताबिक सलमान हर एक मज़ूदर को 1,500 रुपये दान करेंगे। इसके अलावा बीएन तिवारी ने बताया कि, हमने 35,000 वरिष्ठ नागरिक कार्यकर्ताओं की एक लिस्ट यशराज फिल्म्स को भेजी है और वो भी इनकी मदद करने के लिए राज़ी हो गए हैं। यशराज फिल्म्स ने 5000 रुपये और मासिक राशन देने का वादा किया है।"

आपको बता दें कि, न सिर्फ सलमान ख़ान बल्कि उनकी फिल्म 'राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के निर्माताओं ने भी हाल ही में इस बात एलान किया है कि, वो फिल्म की कमाई का एक हिस्सा कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए दान करेंगे। इसके लिए निर्माताओं ने एनजीओ गिव इन इंडिया से हाथ मिलाया गया है, जिसके ज़रिए और भी कई सेलेब्रिटी कोरोना वायरस पैनडेमिक के लिए आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। राधे का निर्माण सलमान ख़ान फिल्मस और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने मिलकर किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com