BirthDay Special : 47 साल के हुए सोनू सूद, प्रवासियों को दिया ये तोहफा

Sonu Sood Birthday : फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले सोनू सूद कोरोना संकट के दौरान लाखों लोगों के लिए रियल लाइफ मसीहा बनकर उभरे हैं। सोनू सूद का आज जन्मदिन है।
Sonu Sood Birthday
Sonu Sood BirthdaySocial Media

Sonu Sood Birthday : फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले अभिनेता सोनू सूद कोरोना संकट के दौरान लाखों लोगों के लिए रियल लाइफ मसीहा बनकर उभरे हैं। सोनू सूद ने पिछले कुछ समय में बहुत सारे लोगों की मदद की है, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें भगवान मानने लगे हैं। अभिनेता सोनू सूद का आज जन्मदिन है, वो आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी बातों के बारे में।

प्रवासी मजदूरों को दिया नौकरी दिलाने का तोहफा :

अपने जन्मदिन के मौके पर सोनू सूद ने लोगों की मदद कर पुण्य कमाने की कोशिश में हैं। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि, वे अब प्रवासियों को नौकरी दिलवाने में मदद करेंगे। बाढ़ से प्रभावित बिहार और असम में वे इस मुहिम को तेजी से चलाने वाले हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर बताया है, "मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे प्रवासी भाइयों के लिए PravasiRojgar.com का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार। ये सभी अच्छे वेतन, PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं। धन्यवाद, AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का।"

पंजाब में हुआ जन्म :

अभिनेता सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा में हुआ था। पंजाब के इस छोटे से गांव में उनकी मिडिल क्लास परवरिश हुई। वे 5500 रूपए लेकर मुंबई एक्टर बनने आए थे। उन्हें शुरुआत में काफी संघर्ष करना पड़ा था। वे अक्सर ट्रेन में सफर करते थे और एक छोटे से कमरे में कई लोगों के साथ रहते थे। सोनू सूद नागपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई कर चुके हैं। सोनू के आर्थिक हालात बहुत अच्छे नहीं थे, वे उस दौर में ट्रेन के कंपार्टमेंट में टॉयलेट के पास छोटी सी खाली जगह में सोकर घर जाया करते थे, ताकि अपने पिता के पैसे बचा सके।

करियर की शुरूआत :

सोनू सूद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1999 की तमिल फिल्म 'कल्लाझागर' से की थी। सोनू ने 2002 में बॉलीवुड में फिल्म 'शहीद ए आजम' से डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने भगत सिंह का किरदार निभाया था। सोनू ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, हिंदी और पंजाबी भाषाओं में भी फिल्में की हैं। सोनू ने कई बॉलीवुड फिल्में की, लेकिन साल 2010 में सलमान खान के साथ की फिल्म 'दबंग' से उनके करियर को अलग दिशा मिली। 'दबंग' में निभाए उनके निगेटिव रोल के लिए उन्हें आइफा अवॉर्ड भी मिला था, इस फिल्म में सोनू ने विलेन का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में अपने किरदार से लोगों का मनोरंजन किया है।

इस फिल्म से मिली प्रसिद्धि :

सोनू को असली पहचान फिल्म 'युवा' से मिली थी। इसके बाद उन्होंने 'कहां हो तुम', 'शीशा, 'आशिक बनाया आपने', 'जोधा अकबर', 'एक विवाह ऐसा भी', दबंग, 'बुड्ढा होगा तेरा बाप', 'मैक्सिमम', 'रमैया वस्तावैया', 'आर...राजकुमार' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में काम कर चुके हैं।

लॉक डाउन में की कई लोगों की मदद :

कोरोना वायरस के बाद देश में जारी हुए लॉकडाउन के बीच सोनू सूद ने हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने में मदद की। हाल ही में उन्होंने खेत जोतते गरीब किसान की बेटियों के वीडियो वायरल होने बाद उस परिवार को ट्रैक्टर भेजकर मदद की। दरअसल, सोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश के गरीब किसान परिवार का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में एक मजबूर किसान अपनी दो बेटियों से ही खेत जुतवा रहा है।

इस एक्टर की मदद के लिए आए आगे :

'स्लमडॉग मिलेनियर' और 'बैंडिट क्वीन' जैसी फिल्मों में काम कर चुके मशहूर बॉलीवुड और टीवी एक्टर अनुपम श्याम मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में हैं। एक्टर के परिवार ने अनुपम श्याम के इलाज के लिए इंडस्ट्री के लोगों से वित्तीय मदद करने की अपील की थी। जिसके बाद सोनू ने मदद का भरोसा देते हुए जवाब दिया, ''मैं उनके संपर्क में हूं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com