सोनू सूद के शिवरात्रि ट्वीट पर भड़के शिवभक्त, एक्टर को सुनाई खरी-खोटी

आज यानी गुरुवार को महाशिवरात्रि के मौके पर बॉलिवुड अभिनेता सोनू सूद ने अपने ट्वीट के जरिए सभी को इस खास दिन की शुभकामनाएं दीं, जिस पर शिवभक्त काफी भड़क पड़े हैं।
सोनू सूद के शिवरात्रि ट्वीट पर भड़के शिवभक्त
सोनू सूद के शिवरात्रि ट्वीट पर भड़के शिवभक्तSocial Media

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान से ही एक मसीहा के रूप में सामने आए हैं। काफी समय से वह लगातार लोगों की अलग-अलग तरह से मदद करते दिख रहे हैं। उन्होंने आम लोगों को भी दूसरों की मदद करने के लिए काफी प्रेरित किया है। सोनू सूद की मदद की काफी तारीफ भी की जाती है, लेकिन आज महाशिवरात्रि के दिन अचानक सोशल मीडिया पर सोनू सूद को ट्रोल किया जाने लगा और ट्विटर पर #WhoTheHellAreUSonuSood (आखिर तुम होते कौन हो सोनू सूद) ट्रेंड करने लगा।

क्या है मामला:

दरअसल, आज यानी गुरुवार को महाशिवरात्रि के मौके पर सोनू ने अपने ट्वीट के जरिए सभी को इस खास दिन की शुभकामनाएं दीं, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़क गए। सोनू सूद ने महाशिवरात्रि पर किए अपने ट्वीट में लिखा था, "शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं। ओम नमः शिवाय।" सोनू के इसी ट्वीट पर लोग भड़क गए और #WhoTheHellAreUSonuSood के हैशटैग के साथ उन्हें काफी बुरा-भला कहने लगे। सोनू सूद के महाशिवरात्रि पर किए गए ट्वीट से शिवभक्त नाराज हो गए हैं और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

सोनू को बुरा-भला कह रहे हैं शिवभक्त:

बता दें कि, सोशल मीडिया पर शिव भक्तों ने अभिनेता सोनू सूद को इतना ट्रोल कर दिया है कि, ट्विटर पर #WhoTheHellAreUSonuSood ट्रेंड करने लगा है। सोनू की आलोचना करते हुए एक यूजर ने लिखा, "कृपया हमें हिन्दू धर्म के बारे में फ्री का ज्ञान मत दो, यह वाकई बहुत-बहुत शर्मनाक है।"

वहीं एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "वाह दोगलापन, कहां से लाते हो ये ज्ञान... वो भी सिर्फ हिन्दू त्योहारों पर, मेरा त्योहार मेरी मर्जी।"

एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "कृप्या ऐसी ही अपील अपनी फिल्मों के रिलीज़ से पहले भी किया कीजिए : मेरी फिल्मों के टिकिट पर पैसा बर्बाद करके नहीं, उससे किसी गरीब को रोटी खिला कर पुण्य कमाइए।"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "कभी ईद के दिन भी बोल दिया कर की बकरा काटकर नहीं किसी के दुःख दर्द काटकर ईद मनाओ!"

सोनू सूद के सपोर्ट में आए कई यूजर्स:

एक तरफ जहां शिव भक्त अभिनेता सोनू सूद के इस ट्वीट की वजह से उनकी आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनके चाहने वालों का एक वर्ग अभिनेता के सपोर्ट में भी आकर खड़ा हो गया है। सोनू सूद के समर्थन में खड़े यूजर्स ने लॉकडाउन के दिनों में अभिनेता द्वारा की गई मदद की याद दिलाई है।

एक यूजर ने लिखा, "यह वही आदमी है जो सड़क पर हजारों प्रवासियों की मदद के लिए आया था, जब चुनी हुई सरकार ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों को मरने के लिए छोड़ दिया था। मैं फिल्में नहीं देखता तो मुझे उनकी एक्टिंग स्किल्स के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन सोनू सूद वास्तव में एक ईमानदार इंडियन आयडल हैं।"

आपको बता दें कि, महामारी कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने गरीब प्रवासी मजदूरों के न केवल घर जाने का बल्कि उनके खाने-पीने का भी इंतजाम किया था। इस काम के लिए सोनू सूद की भारत ही नहीं बल्कि विदेशों तक तारीफ हुई थी। इसके बाद एक बड़े वर्ग ने सोनू सूद को भारत रत्न दिए जाने की भी मांग की थी और सोनू सूद के मंदिर भी बना दिए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co