इंदौर की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, भेजेंगे 10 ऑक्सीजन जनरेटर

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए इंदौर में आक्सीजन की किल्लत को देखते हुए बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सोनू सूद शहर की मदद के लिए आगे आए हैं।
इंदौर की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद
इंदौर की मदद के लिए आगे आए सोनू सूदSyed Dabeer Hussain - RE

लॉकडाउन में मजदूरों और जरुरतमंदों के लिए मसीहा बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर से मदद के लिए आगे आए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए इंदौर में आक्सीजन की किल्लत को देखते हुए अभिनेता सोनू सूद शहर की मदद के लिए आगे आए हैं। इंदौर में ऑक्सीजन की कमी की खबरों के बीच उन्होंने मदद का ऐलान किया है। सोनू सूद ने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला द्वारा कोरोना संक्रमितों के लिए चलाए सांस बचाओं अभियान को समर्थन दिया है।

सामने आया सोनू सूद का वीडियो:

हाल ही में सोनू सूद ने एक वीडियो जारी कर इंदौर में कोरोना मरीजों के लिए 10 आक्सीजन जनरेटर भेजने की बात कही है। सोनू सूद ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि, "आप सभी इंदौरवासी अपना खास ध्यान रखें इस महामारी में, कल मुझे पता चला था कि इंदौर में आक्सीजन की बहुत किल्लत आ रही है। इसलिए मैं आज ही 10 आक्सीजन जनरेटर इंदौर की जनता के लिए भेज रहा हूं, जिससे आपकी मुश्किलें कुछ कम हो सकें।"

उन्होंने अपने वीडियो में यह भी कहा कि, "मैं सभी इंदौरवासियों से ये गुजारिश करना चाहूंगा कि, वे मिल-जुलकर जरूरमंदों के लिए योगदान दें, ताकि हम इस महामारी से जल्द से जल्द बाहर आ सकें। मुझे विश्वास है कि, मां अहिल्या की इस नगरी में जब आप सब लोग जुड़कर एक-दूसरे का साथ देंगे, तो हम जल्द से जल्द इस मुश्किल से बाहर आ सकते हैं।"

उन्होंने अपने वीडियो में आगे कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि मां अहिल्या की नगरी में सभी लोग मिलकर एक-दूसरे का साथ देंगे। गौरतलब है कि इंदौर में कोरोना की स्थिति बहुत खराब है। सभी अस्पतालों में बेड फुल हैं। ऑक्सीजन की कमी से भी लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसे में प्रशासन वहां राधा स्वामी सत्संग में भी क्वारंटीन सेंटर बना रही है।"

बता दें कि, मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर एक बार फिर कोरोना के प्रकोप को झेल रहा है। हर दिन जिले में 15 सौ से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। कोरोना वायरस की सुनामी में इंदौर ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहा है। मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों के बावजूद मरीजों के ऑक्सीजन की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com