छात्रों के सपोर्ट में आए सोनू सूद, की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की अपील

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने वीडियो शेयर कर बोर्ड एग्जाम को लेकर कई सवाल उठाए हैं। सोनू सूद ने बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की अपील की है।
छात्रों के सपोर्ट में आए सोनू सूद
छात्रों के सपोर्ट में आए सोनू सूदSocial Media
Submitted By:
Sudha Choubey

देश में इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है और रोजाना कोरोना के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश के कई हिस्सों में फिर से लॉकडाउन और कर्फ्यू की स्थिति बन गई है। वहीं स्कूल और कॉलेज भी बंद हो गए हैं। इन सबके बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की अपील की है।

सोनू सूद ने शेयर किया पोस्ट:

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सून ने छात्रों के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह परीक्षा रद्द कर छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन पद्धति के माध्यम से अगली क्लास में प्रमोट करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने छात्रों के समर्थन में वीडियो जारी करते हुए कहा है कि, बढ़ते मामलों के बीच परीक्षाएं नहीं होनी चाहिए।

वीडियो में सोनू सूद ने क्या कहा:

अभिनेता सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर छात्रों के समर्थन में एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा, "छात्रों की ओर से, मैं एक निवेदन करना चाहता हूं। सीबीएसई और बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित होने वाली हैं, मुझे नहीं लगता कि, मौजूदा परिस्थिति में छात्र परीक्षा में बैठने के लिए तैयार हैं।" ऐक्टर ने सउदी अरब और मैक्सिको जैसे देशों के उदाहरण देते हुए कहा कि, वहां कोरोना वायरस के कम मामलों के बावजूद शैक्षणिक संस्थानों में परीक्षा रद्द कर दी गईं।"

उन्होंने अपने वीडियो में आगे कहा, "फिर भी, हम परीक्षा करवाने की सोच रहे हैं, जो अनुचित है। मुझे नहीं लगता कि, ऑफलाइन परीक्षा के लिए यह सही समय है। मैं चाहूंगा कि हर कोई आगे आए और इन छात्रों का समर्थन करे, ताकि वह सुरक्षित रह सकें, शुभकामनाएं।"

छात्रों से समर्थन करने का किया अनुरोध:

सोनू सूद ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "मैं उन सभी छात्रों से समर्थन करने का अनुरोध करता हूं, जो इस कठिन समय में ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर हैं। एक दिन में 145 हजार तक बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों की संख्या चिंताजनक है। मुझे लगता है कि, इतने सारे छात्रों के जीवन को जोखिम में डालने के बजाय, विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए आंतरिक मूल्यांकन पद्धति होनी चाहिए।"

वायरल हो गया है सोनू सूद का वीडियो:

बता दें कि, सोनू सूद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जब कई छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं, उस बीच सोनू का ये वीडियो उन छात्रों की हिम्मत बढ़ाने वाला साबित हो सकता है। सोनू सूद ने अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है। यहीं वजह है कि, उन्हें पंजाब के कोरोना वैक्सीन अभियान का ब्रांड अंबेस्डर बनाया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक्टर से मुलाकात के बाद खुद इस बात की घोषणा की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co