फुटबॉल खेलते हुए टाइगर श्रॉफ को लगी चोट, दिशा पटानी हुईं परेशान
बॉलीवुड सेलेब्स को अक्सर रविवार के दिन फिल्मों और शूटिंग से दूर प्ले ग्राउंड में फुटबॉल मैच का लुत्फ उठाते हुए देखा जाता है। वहीं बीते दिन रविवार को टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, अपारशक्ति खुराना और अहान शेट्टी जैसे कई सेलेब्स फुटबॉल मैच खेलने पहुंचे थे। वहीं दिशा पटानी अपने रयूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ को चियर करती नजर आईं। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। इस दौरान टाइगर श्रॉफ चोटिल हो गए।

टाइगर श्रॉफ मैच के दौरान लगी चोट:
फुटबॉल मैच खेलते हुए अभिनेता टाइगर श्रॉफ के पैर में चोट लग जाती है। वह स्ट्रेचर पर लेटते हैं और डॉक्टर उनके पैर को देखने लगते हैं, जैसे ही टाइगर को चोट लगी उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी भागकर मैदान में उनके पास आ जाती हैं। चोट लगने बाद टाइगर श्रॉफ को स्ट्रेचर पर लेटे हुए देखा गया। वहीं एक डॉक्टर उनकी चोटिल हुए पैर ठीक करने का प्रयास कर रहा था। इस मौके पर भी दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ के पास खड़ी होकर उनसे बात करती नजर आई। सोशल मीडिया पर दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ की फोटोज वायरल हो रही हैं। दिशा और टाइगर दोनों को ही फील्ड के किनारे बैठे नजर आए।

परेशान दिखीं दिशा पटानी:
बता दें कि, टाइगर को चोटिल देख दिशा परेशान दिखीं, वह हर पल टाइगर के साथ कड़ी रही ताकि ये देख पाएं कि चोट की क्या कंडीशन है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, टाइगर को ज्यादा चोट नहीं आई है। मैच के बाद टाइगर खुद ही घर गए। वहीं अगर दिशा और टाइगर के रिलेशनशिप के बारे में बात करें, तो टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी पिछले कई वर्षों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है। दोनों कई मौके पर साथ घूमते भी नजर आए। हालांकि कभी भी दोनों ने साथ में अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है।

टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्में:
वहीं अगर टाइगर श्रॉफ के वर्क फ्रंट की बात करें, तो इस साल टाइगर श्रॉफ की तीन फिल्में रिलीज होंगी। इस लिस्ट में 'बागी 4', 'हीरोपंती 2' और 'गणपत' शामिल है। 'हीरोपंती 2' और 'गणपत' का पोस्टर/ टीजर कुछ वक्त पहले रिलीज हुआ था, जिसको देखने के बाद से ही ये पता लग रहा है कि, एक बार फिर टाइगर एक्शन को एक नए मुकाम पर ले जाएंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।